सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दवा विक्रेता संदीप जैन 56 वर्ष निवासी वार्ड नं.21 कृष्णा डेयरी गली बालाघाट निवासी की नगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।
सन्दीप जैन 15 दिन पहले वारासिवनी रोड पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार संदीप जैन थोक दवा विक्रेता थे। 7 फरवरी की रात्रि 8:30 बजे करीब संदीप जैन मोटरसायकल में वारासिवनी अपने किसी रिश्तेदार के घर जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।
तभी वारासिवनी रोड बनियाटोला के आगे काली मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने संदीप जैन की मोटरसाइकिल को ठोस मार दी थी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गम्भीर रूप से घायल संदीप जैन को वारासिवनी के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था। संदीप जैन का इलाज नगर के एक निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा था। उपचार के दौरान 26 फरवरी को 11 बजे करीब उनकी मौत हो गई ।










































