वारासिवनी (पदमेश न्यूज)। नगर पालिका परिषद मे मंगलवार को जन जागरण समिति के तत्वाधान नपा सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर नगरीय क्षेत्र में की गई लीज किराया और संपत्ति कर को वापस लेने की मांग की गई है। जन जागरण के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा गत दिनों जो लीज किराया संपत्ति कर बढ़ाया गया है उसमें बेतहाशा वृद्धि की गई है जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है जबकि अभी कोरोना कॉल चल रहा है ऐसे में हर व्यक्ति आर्थिक हालातों से जूझ रहा है और उसके पास कई प्रकार की समस्या है। जिसमें सबसे बड़ी समस्या है रोजगार जो पूर्व की तरह नहीं मिल पा रहा है व्यापार पुरा मंदा हो गया है जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है ऐसे में नगरीय क्षेत्र में लीज किराया और संपत्ति कर मे इस प्रकार से वृद्धि की गई है कि आम व्यक्ति परेशान हो गया है। जबकि पूर्व में जब मध्य प्रदेश शासन के द्वारा निर्देश दिए गए थे उस समय उक्त करो मे वृद्धि को लेकर नगर पालिका ने इस्तेहार जारी किया था जिस पर नगर वासियों के द्वारा आपत्ति ली गई थी जिसमे बाद बैठक में कर निर्धारण किया गया था। जिसके बाद प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना को देखते हुए सभी प्रकार के टैक्स में वृद्धि ना करने के लिए निर्देश दिया गया था फि र भी नगर पालिका के द्वारा ऐसी कठिन स्थिति पैदा कर दी गई है कि आम नागरिकों को तथा जनप्रतिनिधियों के सहमति एवं विचार विमर्श के एक तरफ ा निर्णय लेकर कर वृद्धि की गई है इसका सभी पुरजोर विरोध करते हैं। नगर पालिका से मांग है कि वह नगर के सडक़ों पर घूम रहे आवारा पशुओं के मालिकों पर कार्यवाही करें गांधी चौक सभा मंच के पास अनावश्यक रूप से खड़ी कचरा ट्राली और ट्रैक्टर रिक्शे जो अनावश्यक रूप से खड़े रहते हैं उन्हें वहां से हटाए और यह जो वृद्धि की गई है उससे लोगो को राहत प्रदान करें अन्यथा विवश होकर नगर बंद कर आंदोलन के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर अनीस बैग ,विवेक पटेल ,अनिल पिपरेवार,जय आहूजा, राहुल अरोरा ,शशांक दुबे, विनोद बसंतवानी ,शशिर रूसिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मांग ना पूरी होने पर धरने पर बैठेंगे-अनीस बेग
पद्मेश से चर्चा में अनीस बेग ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में जो भी लीज धारी है उनका टेक्स नगर पालिका के द्वारा ३ गुना कर दिया गया है वहीं कांप्लेक्स का भी बढ़ा दिया गया है। जिससे कई प्रकार की परेशानियां आम नागरिक को हो रही है जिसके लिए ज्ञापन सौंपे है यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो १६ या १७ अगस्त को नगर पालिका में धरने पर बैठना मजबूर होना पड़ेगा। श्री बेग ने बताया कि इससे पहले एसडीएम से बैठक हुई तो टैक्स नहीं बढ़ाने का आश्वासन दिया गया था और राज्य शासन के निर्देश है कि अभी कोई टेक्स नही बढ़ाया जाए पर इन्होंने टैक्स बढ़ाकर वसूली प्रारंभ कर दी है जिसके लिए ज्ञापन दिया है मांग ना पूरी होने पर धरने पर बैठेगे।
नपा सभी टैक्स वृद्धि वापस ले अन्यथा उग्र आंदोलन होगा- विवेक पटेल
निवर्तमान नपा अध्यक्ष विवेक पटेल ने बताया कि कोरोना कॉल चल रहा है सभी परेशान हैं लोगों के काम धंधे बंद पड़े हुए हैं । ऐसे में लोगों को राहत मिलना चाहिए पर कई प्रकार की समस्या हो रही है। नगर पालिका में प्रशासक एसडीएम है जिन्होंने पहले बैठक ली थी तो कहा गया था कि बढ़ोतरी ज्यादा ना करें जिससे कि किसी को परेशानी ना हो फि र भी इतना टैक्स बढ़ा दिया है कि सभी परेशान हैं। श्री पटेल ने बताया कि लीज कांप्लेक्स संपत्ति कर सभी का टैक्स बढ़ा है लोगों पर बोझ बढ़ा है पर नगर पालिका कोई व्यवस्था नहीं दे रही है और कोई राहत भी नहीं दे रही है। अभी पीएम आवास के लिए लोग भटक रहे हैं नगर के सभी वार्डों में सफ ाई नहीं हो रही है जो कार्य आवश्यक है उन पर ध्यान नहीं दे हमारी मांग है कि नगर पालिका टैक्स वृद्धि वापस ले।
इनका कहना है
नगरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न करों में वृद्धि की गई है जो बैठक करके निर्णय किया गया । जिसमें पुन: टेक्स कम करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है जिस पर बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाएगा।
राधेश्याम चौधरी
नगर पालिका सीएमओ वारासिवनी