नगर के वार्ड नं.२ में कुछ दिनों से नपा द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली जलप्रदाय से पानी न आने की शिकायत वार्डवासियों ने नपा में की है। हालांकि नगर पालिका का कहना है की बजरंग घाट में लगी मोटर जल जाने की वजह से यह समस्या बनी है। मगर उसके बाद भी हम एक समय पानी सप्लाई कर रहे है। आगामी २ दिन के भीतर इस समस्या का समाधान कर लिया जायेगा क्योंकि मोटर बनकर आ जायेगी। साथ ही हमारे द्वारा नपा के पानी टेंकर पानी की सप्लाई कर रहे है।
रीवा सुधार कार्य के लिये गई है मोटर
गौरतलब है की वारासिवनी नगर को बालाघाट के बजरंग से बिछी हुई पाईप लाईन से पानी सप्लाई होती है। इस स्थल पर दो मोटर लगी है जिसमें से एक मोटर १ सप्ताह पूर्व खराब हो गई थी। जिसे सुधार कार्य के लिये रीवा भेजा गया है। जो संभवता: १४ या १५ दिसंबर को आ जायेगी जिसके बाद पानी व्यवस्था सुचारू रूप से प्रारंभ हो जायेगी।
आसपड़ोस के लोग से मांग रहे पानी – राजकुमार
पानी की समस्या के बारे में बताते हुये वार्डवासी राजकुमार उर्फ पिंटू वर्मा ने पद्मेश को बताया की हमारे वार्ड में हमेशा पानी की समस्या बनी रहती है। वर्तमान समय में हम लोग पानी न आने की दशा में आसपड़ोस जिनके घर बोर है उनसे पानी लेकर अपना कार्य कर रहे है। साथ ही नपा द्वारा प्राप्त होने वाले पानी वर्तमान समय में मरे जैसा आ रहा है। जिससे हम पीने तक का पानी नही भर सकते। कुछ मात्रा में भरे गये पानी को पीने के बाद जहां पूरा परिवार पेट रोग से पीडि़त हो गया है क्योंकि पानी में कुछ न कुछ खराबी है। ऐसे में हम लोग पानी के अभाव में अपनी जिंदगी काट रहे है।
पानी की समस्या काफी पुरानी – खेमचंद
इसी तरह वार्डवासी खेमचंद गोखले ने पद्मेश को बताया की यह समस्या अभी की नही है यह समस्या काफी पुरानी है। जबकि हम हर प्रकार का कर नगर पालिका को चुकाते है। उसके बाद भी नगर पालिका का यह रवैया ठीक नही है। हम चाहते है की नगर पालिका हमारी परेशानी की समस्या को तत्काल प्रभाव से सुलझााये।
मोटर जलने की वजह से हो रही पानी की समस्या – सीएमओं
इस संबंध में जब नगर पालिका सीएमओं सुश्री दिशा डहेरिया ने पद्मेश को बताया की हमे भी शिकायत मिली है। हमारे द्वारा टेंकर से पानी की सप्लाई करवाई जा रही है। वही जो बंूद बंूद पानी आ रहा है उसके दूषित होने के लिये हमने लैब पर भेजा है। वही टंकी सफाई हमारे द्वारा करवाई जा रही है। उन्होने बताया की मोटर जलने की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई है। आज या फिर कल से इस स्थिति को पुन: पूर्व तरह ही सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया जायेगा।