विक्की कौशल के पिता शाम कौशल का आज जन्मदिन है। इस मौके पर विक्की ने उन्हें बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। पिता की फोटो करते हुए एक्टर ने बेहद इमोशनल कैप्शन के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। देखने से यह किसी अवॉर्ड सेरेमनी की फोटो लग रही है, जिसमें विक्की के पेरेंट्स नजर आ रहे हैं। यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर दोनों काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं।
विक्की के छोटे भाई सनी कौशल ने भी पिता को बर्थडे विश किया है। थ्रोबैक फोटो शेयर करने हुए सनी ने लिखा- अब मुझे पता चलता है कि मुझे मेरा स्टाइल कहां से मिला है, हैप्पी बर्थडे ओ जी कौशल।’
शाम कौशल बॉलीवुड के नामी एक्शन डायरेक्टर हैं। उन्होंने अजय देवगन, ऋतिक रोशन जैसे बड़े स्टार्स के साथ बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया है। वो लंबे समय से बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद वो लाइमलाइट से दूर रहते हैं।
कैंसर से जंग जीत चुके शाम
साल 2003 में शाम को पता चला कि उनके पेट में कैंसर है। यह बात जानकर वो काफी डिस्टर्ब हो गए। इतना ही नहीं उन्हें पता भी नहीं था कि वो कभी ठीक भी हो पाएंगे। आखिरकार इलाज के बाद डायरेक्टर कैंसर से रिकवर कर गए।
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो 16 दिसंबर को विक्की फिल्म गोविंदा मेरा नाम में कियारा और भूमि के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होगी, इसके अलावा विक्की जल्द ही सैम बहादुर नाम की बायोपिक में दिखाई देंगे, जो कि दिवंगत फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है।