सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सैफ और ऋतिक की इस फिल्म को दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में रिलीज किया जाएगा, जो कि अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म होगी। बता दें कि विक्रम वेधा के मेकर्स इस फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने का मन बना रहे हैं। विक्रम वेधा भारत के अलावा नॉर्थ अमेरिका, यूके, मिडिल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे बड़े देशों में सेम डेट पर रिलीज की जाएगी। इसके अलावा यूरोप के 22 और अफ्रीका के 27 देशों में फिल्म को रिलीज जाएगा। खास बात ये है कि विक्रम-वेदा जापान, रूस, इजरायल, लैटिन अमेरिका जैसे देशों में भी रिलीज होगी, जहां पर इंडियन फिल्में ज्यादातर सिनेमाघरों का हिस्सा नहीं होती हैं।