विजय देवरकोंडा के कटआउट पर फैन्स ने चढ़ाया दूध

0

लाइगर का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और विजय देवरकोंडा के फैंस इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। साउथ के लोग अपने एक्टर्स को प्यार नहीं करते बल्कि पूजते हैं। इस बात का उदाहरण एक बार फिर से देखने को मिला। हैदराबाद में लॉन्चिंग के दौरान लोगों ने नाचकर और ढोल के साथ जश्न मनाया। वहीं सुदर्शन सिनेमा के बाहर विजय देवरकोंडा का कटआउट लगाया गया जिस विजय के फैन्स ने दूध से नहलाया। सोशल मीडिया पर फैन्स के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। फिल्म को लेकर क्रेज का ये आलम है कि कई लोग बिना शर्ट पहने बॉडी पर लाइगर का लिखवाए दिख रहे हैं। विजय का कटआउट उनके लाइगर वाले कैरेक्टर का ही है। यह उनके फैन क्लब ने लगाया है। बता दें कि साउथ इंडस्ट्री में विजय देवरकोंडा का जबरदस्त क्रेज है। इसकी झलक ट्रेलर लॉन्च पर भी देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here