विधायक के बेटे पर पांच हजार का इनाम, कांग्रेस नेत्री से किया था दुष्कर्म

0

 उज्जैन के बड़नगर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। करण पर कांग्रेस नेत्री ने दुष्कर्म, ब्लैकमेल का आरोप लगाया है। करण की अग्रीम जमानत निरस्त हो चुकी है।

महिला थाना टीआइ ज्योति शर्मा के मुताबिक राजेंद्रनगर क्षेत्र निवासी युवती की शिकायत पर करण के विरुद्ध दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज हुआ था। युवती ने पुलिस को बताया वह स्वमं कांग्रेस से जुड़ी है और करण से चुनावों के दौरान परिचय हुआ था। उसने पहले दोस्ती की और मिलने जुलने लगा। बाद में करण ने शादी का झांसा देकर नजदीकी बढ़ाई।

आरोपित उससे मिलने इंदौर आया और बायपास स्थित एक होटल में ले गया। यहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फ्लैट पर ले जाकर दुष्कर्म किया। उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। उसने युवती से कहा कि वह शादी कर लेगा और लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। प्रकरण दर्ज होने के बाद करण ने अग्रीम जमानत लेने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार को एसपी ने आरोपित पर 5000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया।

कई लोगों को फंसाने का लगाया आरोप

विधायक मुरली मोरवाल ने पिछले दिनों डीआइजी मनीष कपूरिया से मुलाकात कर कहा था कि युवती ब्लैकमेल कर रही है। वह रुपयों के लिए झूठी रिपोर्ट लिखवाती है। करण के पहले भी जून 2020 में उसने राऊ थाना में अभिषेक उर्फ मिंकू ठाकुर पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। डीआइजी ने एएसपी (पूर्वी-3) शशिकांत कनकने से जांच करवाई लेकिन एएसपी ने स्पष्ट कर दिया कि करण दुष्कर्म का आरोपित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here