विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका (Vamika) एक साल की हो गई हैं। फैंस और सेलेब्स की नजर अब दोनों स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर है। शायद आज वामिका की फोटो सबसे पहले सामने आएगी। बता दें विराट और अनुष्का ने फैसला लिया है कि वे अपनी बेटी को प्राइवेसी देंगे। एक साल तक कोई फोटोज शेयर नहीं करेंगे। दोनों ने वामिका की कई बिना फेस वाली तस्वीरें शेयर की हैं। आइए देखते हैं वामिका की अब तक की सबसे प्यारी फोटोज।
वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था। यह फोटो वामिका के जन्म के मौके की है। जहां कोहली और अनुष्का बेटी को बेहद प्यार से देख रहे हैं।










































