विशाखापत्तनम के एचपीसीएल संयत्र (Visakhapatnam hplc plant) में आग लग गई है, स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से बड़े विस्फोट की आवाज सुनी। एचपीसीएल ने संयंत्र के अंदर से आपात स्थिति की सूचना दी। जिला दमकल अधिकारी ने बताया कि अभी मौके से सूचना मिली है. जिला दमकल की गाड़ियां पास के दमकल केंद्रों से मौके पर पहुंच रही हैं घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है और खबर है कि कुछ मजदूर अंदर फंस गए हैं।
अब तक, एचपीसीएल संयंत्र में किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं है।स्थानीय प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि आग किस वजह से लगी और कोई हताहत तो नहीं हुआ।