वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पंड्या की ‘इज्जत’ दांव पर, जानें कब, कहां और कैसे देखें तीसरा टी20 मैच

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में हार्दिक पंड्या की इज्जत दांव पर होगी। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया को करारी हार मिली है और वह सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही है। ऐसे में टीम पर अब सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में हार्दिक पंड्या नहीं चाहेंगे कि वह अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज से खिलाफ टी20 सीरीज हारे। हालांकि इसके लिए उसे तीसरे टी20 में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

पहले टी20 में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है। ऐसे में कप्तान तीसरे मैच में एक अलग रणनीति के साथ भी मैदान पर उतर सकते हैं। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं इस मुकाबले में से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां।

कब, कहां और कैसे देखें मैच-

कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच 8 अगस्त, मंगलवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा।

कितने बजे से खेला जाएगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच शाम के 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 7.30 पर होगा।

कहां देख सकते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन पर होगा।

कहां होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा पर भी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here