लोकसभा चुनाव के लिए चल रही तीसरे दौर की वोटिंग के बीच पीएम मोदी मध्य प्रदेश के खरगोन पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद में उन्होंने वोट डाला। इसके बाद वह खरगोन के लिए निकले। यहां पहुंच कर वह भीड़ को देखकर गदगद हो गए। जनता को एक वोट का महत्व समझाते हुए उन्होंने वोट देने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरगोन पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा की सरकार ने मध्य प्रदेश को नई और गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है। मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। सदियों से यह क्रम चल रहा है कि नर्मदा तट पर रहने वाला कभी भी मांगने वाले को निराश नहीं करता है। पीएम मोदी ने खरगोन में कहा, “आपके एक वोट ने 370 हटवाया, राम मंदिर बनवाया लेकिन यह तो ट्रेलर है। मैं आज आपसे मांगने आया हूं। आज देश में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और मैं भी सुबह-सुबह जल्दी वोट देकर यहां आया हूं।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यह देश आप सबके प्रयासों से आगे बढ़ रहा है। मैं इस रैली में आपके महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभारी हूं और आपको बधाई देता हूं। आपके वोट ने 500 साल की प्रतीक्षा समाप्त कर दी और भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया। बोलिए, ‘जय श्री राम, जय-जय श्री राम।’ यह तो केवल एक ट्रेलर है। अभी और भी बहुत कुछ करना बाकी है। इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन्हें आपके सुख-दुख की परवाह नहीं है। भारतीय कहावत है, ‘अपना काम बनता, भाड़ में जाए… (जनता ने जवाब दिया।)’ कांग्रेस हताश और निराश है। वे कह रहे हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करें। क्या भारत में वोट जिहाद चलेगा या फिर राम राज्य।’