मणिरत्नम की पोलविन सेल्वन-1 के बाद साउथ सिनेमा से एक और महत्वाकांक्षी फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच रही है। यह फिल्म है शाकुंतलम, जिसमें पुष्पा: द राइज में नजर आ चुकी ऊ अंटवा गर्ल सामंथा रूथ प्रभु शीर्षक किरदार निभा रही हैं। शाकुंतलम 4 नवम्बर को सिनेमाघरों में तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी। यह फिल्म दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम से प्रेरित फिल्म राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी दिखाएगी। शुक्रवार को इसका मोशन पोस्टर और रिलीज डेट जारी कर दी गयी। शाकुंतलम में राजा दुष्यंत के किरदार में देव मोहन नजर आएंगे। शकुंतला की कहानी महाभारत के आदिपर्व चैप्टर में मिलती है। इस कहानी को कई विद्वानों ने नाटकीय रूपांतरण में पेश किया था, मगर सबसे ज्यादा लोकप्रिय कालिदास का अभिज्ञान शाकुंतलम रहा, जो साहित्य में पढ़ाया भी जाता है।