शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती, नशे में मिले तो होगी कार्रवाई

0

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर अब यातायात विभाग सख्ती करेगा। यातायात पुलिस दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक व्यवस्था को देश भर में नंबर वन बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लोगों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद भी जो लोग मानने को तैयार नहीं है, उनके खिलाफ अब लगातार कार्रवाई की जा रही है।

कोरोना संक्रमण के कारण शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, इसे अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। पुलिस इसको लेकर लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है। 15 दिनों में 150 से अधिक लोगों के चालान काटे गए हैं। यह कार्रवाई प्रतिदिन की जाएगी। यातायात डीएसपी उमाकांत चौहान ने बताया कि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना है।

लाकडाउन खुुलने के बाद अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। फिसलकर व अन्य तरीके से हुई दुर्घटनाएं की जांच के बाद ज्यादातर चालक नशे के कारण ही दुर्घटना का शिकार होते हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई के साथ ही अब उनकी गाड़ियां भी जब्त की जा रही हैं और उन्हे न्यायालय के सुपुर्द किया जा रहा है।

अवैध वाहन पार्किंग पर भी कार्रवाई

अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर में अब हर प्रमुख चौराहे पर माइक लगाकर लोगों को समझाइश दी जा रही है। महीने भर में 300 से अधिक गाड़़ियां भी जब्त की हैं। साथ ही जिन माल या शो रूम में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, उनके खिलाफ नगर निगम को भी पत्र लिखकर सूचना दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here