शहडोल में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

शहडोल जिला मुख्यालय के रीवा रोड में स्थित एक मकान के सामने एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस को इसकी सूचना मिल गई है और घटनास्थल पर मौका मुआयना किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ कोतवाली क्षेत्र के रीवा रोड बायपास के समीप एक व्यक्ति ने अंचल परिसर के बगल मे एक घर के सामने दरवाजे पर ही फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है जिसमें उसने अपनी मौत का कारण एक महिला को बताया है।

अब तक पुलिस को यह मिली जानकारी: पुलिस के अनुसार बाणगंगा बायपास मार्ग स्थित अंचल परिसर के बगल में एक महिला किराए से रहती थी। उसके दरवाजे के ठीक सामने 39 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद गर्ग ने मौत को गले लगा लिया है। गुरुवार की सुबह जब लोगों ने घर के बाहर फांसी में झूले एक व्यक्ति को देखा तो खबर पुलिस को दी।

आनन-फानन में पहुंच गया पुलिस का अमला: सूचना मिलते ही कोतवाली का अमला घटनास्थल पहुंच गया। पुलिस ने मृतक की पहचान सुरेंद्र प्रसाद गर्ग निवासी पिपरता थाना बुढार के रूप में की है।

मृतक के पास मिले एक सुसाइट नोट में उसने अपनी मौत का कारण महिला को बताया है। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट व अन्य साथियों की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल पीएम के लिए भिजवा दिया है।

———————-

कोतवाली प्रभारी रतनांबर शुक्ला का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल को घटनास्थल पर रवाना कर दिया है मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here