शांति समिती की बैठक पुलिस थाना में संपन्न

0

नगर में २५ सितंबर को स्थानीय पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक पुलिस उपनिरिक्षक राधेश्याम दांगी के साथ ही गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें आगामी पर्व नवरात्र, दशहरा, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, को लेकर हुई। बैठक में सभी गणमान्य नागरिकों के द्वारा पर्व के दौरान नगर की शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिये अपने अपने विचार प्रकट किये। वही नगर के संवेदनशील इलाके व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पुलिस निगरानी करने की बात कहीं। जिसके बाद नगर में दुर्गा स्थापना की जानकारी देकर होने वाले कार्यक्रमों में परस्पर सोहार्द्र बनाने व शासन की डांडिया रास की गाईड लाईन का पालन करने अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाने व नवरात्र पर्व के अंतिम चरण में होने वाले भीड़ के लिये शाम ६ बजे से रात्री ११ बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश निषेध करवाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने के साथ ही दुर्गा पंडालों में हमेशा दो व्यक्ति को उपस्थित रखने की बात कहते हुये होने वाले कार्यक्रमों की अनुमति लेकर जानकारी देने की बात कहीं गई है। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक मुस्लिम समाज अध्यक्ष इकबाल खान, समी उल्ला खान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज दांदरे, पार्षद धर्मेश जोशी, प्रवीण डोंगरे, शैलेन्द्र सेठी, संतोष आड़े, तोमेश दमाहे, मोहित पटेल, मोहम्मद राजिक खान, गिरधारी चिमनानी,  शहबाज मंसूरी, लिखन लाल ठाकरे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here