पैगम्बरे इस्लाम सल्लाल्लाहो अलैहे वसल्लम की आमद पर नगर मे मुस्लिम धर्मावलम्बियों द्वारा अनेक कार्यक्रमों के साथ जुलूस निकालकर जश्रे ईदमिलदुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद से जुलूस निकाला गया जो जामा मस्जिद पहुंचा जहां वरिष्ठजनों हाजियों का स्वागत किया गया जिसके बाद यह जुलूस नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए वापस मस्जिद पहुंचा जहां विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। जश्ने ईद मिलादुन्नवी पर्व के जुलुस का जगह जगह इस्तकबाल शरबत पिलाकर एवं खजूर खिलाकर किया गया। मुस्लिम कलेण्डर के अनुसार 12 रवीउन्नुर शरीफ को हुजूर सल्लाल्लाहो अलैहे वसल्लम की आमद इस दुनियॉ मे हुई थी वही इसी दिन वो इस दुनिया से वफात भी हुए थे। इस पाक व मुबारक मौके पर मुस्लिम भाईयों के द्वारा ईद मिलादुन्नबी के रूप में सारी दूनियॉ में मनाया जाता हैं। नगर मे 16 सितंबर को इस मुबारक दिन पर मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा अनेक कार्यक्रम किये गये। जिसमे बादं नवाजे फज्र दुरूद ख्वानी व परचम कुशाई सुबह 9 बजे जामा मस्जिद में की गई। वही जुलूसे मोहम्मदी जामा मस्जिद से निकलकर तमाम शहर का गस्त करता हुआ वापस जामा मस्जिद पहुंचा। जुलुसे मोहम्मदी का फुलों की पंखुडिया उड़ाकर इस्तेकबाल नगर के अनेक चौक चौराहों पर किया गया। इस दौरान विधायक विवेक पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए जहाँ लोगो को मुबारकबाद दी गयी।
सदर जामा मस्जिद इकबाल खान ने बताया कि पैगम्बरे इस्लाम सल्लाल्लाहो अलैहे वसल्लम की आमद के इस पाक एवं मुबारक मौके पर पूरे देश मे उनका जन्मोउत्सव मनाया जाता है। यह कार्यक्रम वारासिवनी नगर में भी शानो शौकत के साथ मनाया गया। जिसमें सुबह नमाज अदा करने के उपरांत ध्वजारोहण कर हाजियों का स्वागत करने के बाद जुलूस नगर में निकल गया जिसमें पूरे नगर का भ्रमण किया जिसका समापन जमा मस्जिद में किया गया जहां पर नमाज अदाकार आम लंगर आयोजित किया गया।
हुजूर की आमद मरहबा के नारे से गुंजा नगर
जुलुस ए मोहम्मदी ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद से निकला जो सीधा जामा मस्जिद से निकलने वाले मुख्य जुलूस मे शामिल हुआ। जुलूस आम्बेडकर चौक नेहरू चौक होते हुए जय स्तम्भ चौक पहुंचा जहां से बस स्टैंड होते दीनदयाल चौक से बड़ी नहर होते बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने पहुच जहाँ वार्ड नं 2 के मदरसा के यहां जुलूस का ईस्तकबाल गर्मजोशी के साथ किया गया। इसके बाद यह जुलूस वापस सीधे दीनदयाल चौक बस स्टैण्ड जयस्तंभ चौक नहेरु चौक से कटंगी रोड़ सब्जी बाजार होते हुए वार्ड नं 9 10 11 12 13 का गस्त करता जामा मस्जिद पहुंचा। इस जुलूस ए मोहम्मदी मे हूजूर की आमद मरहबा के नारों से माहौल गूंज उठा।
जगह जगह शरबत का हुआ वितरण
इस दौरान नगर के विभिन्न स्थान जैसे अम्बेडकर चौक, जय स्तम्भ चौक, कालेज चौक, बीएसएनएल आफिस, पीडब्ल्यूडी आफिस, दीनदयाल चौक सहित अनेक स्थानों पर शरबत एवं नाश्ते का इंतेजाम मुस्लिम भाईयों की ओर से किया गया। जहां पर जुलूस का स्वागत कर उन्हें शरबत पिलाया गया।