श्रद्धा कपूर ने ले ली अमर कौश‍िक की फिरकी, कान पकड़ने लगे डायरेक्‍टर बाबू! हंसी को बताया था ‘चुड़ैल’ वाली

0

श्रद्धा कपूर और अमर कौशिक की जोड़ी ने बॉलीवुड को अब तक की सबसे बड़ी हिट ‘स्‍त्री 2′ दी है। दोनों के बीच दोस्ताना रिश्‍ते भी हैं, लेकिन बीते दिनों डायरेक्‍टर अमर कौश‍िक की एक बात श्रद्धा कपूर के फैंस को चुभ गई। दअरसल, उन्होंने श्रद्धा की हंसी की तुलना चुड़ैल’ से कर दी थी। सोशल मीडिया पर मचे इस हायतौबा के बीच सोमवार, 7 अप्रैल, 2025 की शाम भी आई, जब दोनों एक पार्टी में साथ आए। मजेदार मौका तब था, जब श्रद्धा कपूर ने इस दौरान अमर कौश‍िक के सामने अपनी हंसी के बारे में चुटकी ले ली। श्रद्धा की इस फिरकी पर अमर कौश‍िक भी हंसते और कान पकड़ते हुए नजर आए।

सोमवार की शाम को मैडॉक फिल्म्स ने शानदार सक्‍सेस पार्टी दी थी। इस दौरान इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक हस्‍त‍ियों ने श‍िरकत की। इनमें श्रद्धा कपूर और उनकी ‘स्त्री 2’ के डायरेक्‍टर अमर कौशिक भी एकसाथ पहुंचे। दोनों पपाराजी के लिए पोज देते हुए नजर आए। यहीं पर श्रद्धा ने डायरेक्‍टर बाबू की टांग खींची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here