गरीब श्रमिक मजदूर वर्ग को शासन की योजना का लाभ मिले इसके लिए शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजना लागू की गई है लेकिन अभी भी बहुतायत लोग शासन की योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। नगर मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत कोसमी के 5 सैकड़ा से अधिक लोगों के श्रमिक कार्ड नहीं बन पाए हैं जिससे वे शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है।
आपको बताये कि पूर्व में शासन द्वारा बड़े जोर शोर से योजना लागू कर श्रमिक कार्ड बनवाए गए। इसके बावजूद भी कई लोगों के श्रमिक कार्ड नहीं बन पाए हैं। जिला मुख्यालय से लगी पंचायत में सैकड़ों लोगों के श्रमिक कार्ड नहीं बन पाए हैं तो दूरवर्ती ग्राम पंचायतों के क्या हालात होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। श्रमिक कार्ड नहीं बन पाने के पीछे वजह श्रमिक कार्ड बनाने जटिल प्रक्रिया और ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाना ही कारण बताया जा रहा है।
वही इसके संबंध में चर्चा करने पर जनपद उपाध्यक्ष जुगल किशोर बंबूरे ने बताया कि ग्राम पंचायत कोसमी के बहुतायत लोगों के श्रमिक कार्ड नहीं बन पाये है और श्रमिक कार्ड बनवाने की मांग की जा रही है। जिसको देखते हुए उनके द्वारा प्रयास कर 26 अक्टूबर को ग्राम पंचायत कोसमी के सामुदायिक भवन में शिविर लगाया जा रहा है ताकि लोग आसानी से श्रमिक कार्ड बना सके।










































