नगर के मध्य स्थित श्रीराम मंदिर वारासिवनी में 15 अगस्त से श्रावण मास महोत्सव के तहत जारी अखंड संगीतमय सुंदरकांड पाठ का विश्राम 29 अगस्त को समारोह पूर्वक समापन किया गया। इस दौरान पूरे सावन महीने में नगर के गणमान्य धर्मप्रेमियों ने अपने परिवार के साथ यथासुविधा सुंदरकांड का पाठ हनुमान जी कृपा प्राप्त करने के लिए मंदिर पहुचे। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कराकर धर्म लाभ अर्जित किया जिसके समापन अवसर पर स्थानीय भजन गायक से भजन, कीर्तन की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसका लोगो ने खूब आनंद लिया। जिसमें उपस्थित श्रोतागण ने भजनों पर जमकर नृत्य भी किया। अंतिम दिवस सुन्दरकाण्ड व 11 हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ कर विधि विधान से हवन पूजन कर महाआरती कर महाप्रसाद वितरण किया गया। इसी दौरान लोगो ने भगवान श्रीराम व हनुमानजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर नगर सहित क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंदिर सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष श्रीराम मंदिर में सावन माह के पावन अवसर पर रात्रि अखंड सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रतिदिन सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया जाता था जिसका समापन सुन्दरकाण्ड व 11 हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ कर विधि विधान से हवन पूजन व महाआरती किया गया। उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राचीन सिद्ध स्थान है जहाँ पर श्रद्धालु भक्तगणों की मनोकामना फलित होती है। मंदिर में सभी उत्सव धूमधाम से मनाये जाते है। इस अवसर पर श्रीराम भक्तो का सराहनीय योगदान रहा।