श्रीराम मंदिर से निकली मंगल पदयात्रा

0

नगर मुख्यालय से ७ जनवरी को मंगल पद यात्रा निकली। यह पदयात्रा वारासिवनी के राममंदिर से निकली जिसने नगर के प्रमुख चौक जयस्तंभ, दीनदयाल चौक होते हुये सीधे भगवान श्रीराम मंदिर रामपायली की और गंतव्य किया। इस दौरान जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत सत्कार भी हुआ। यह शोभायात्रा प्रात:काल ८ बजे निकली जिसने नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया है। शोभायात्रा द्वारा सिकन्द्रा कोस्ते होते हुये थॉनेगॉव, गर्रा होते हुये करीब ३ बजे रामपायली पहुॅची है जहां यात्रा का समापन विशेष पूजा अर्चना के बाद किया गया।
जीवंत झॉकी रही विशेष आकर्षण का केन्द्र
गौरतलब है कि यह शोभायात्रा प्र्रति वर्ष ७ जनवरी को निकाली जाती है। जिसके द्वारा पूरे क्षेत्र के अधिकांश हिस्से का भ्रमण किया जाता है। यह शोभायात्रा का ९ वां वर्ष है। इस दौरान श्रीराम मंदिर से निकली शोभायात्रा में जीवंत झॉकिया भी आकर्षण का केन्द्र रही है। भगवान श्री राम, लक्ष्मण व भगवान श्री हनुमान की झॉकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
कई वर्ष से निकल रही यात्रा – रमेश ठाकरे
स संवंध में पद़मेश को जानकारी देते हुये रमेश ठाकरे ने बताया कि यह यात्रा प्रतिवर्ष निकलती हैे। ७ जनवरी को यह यात्रा वारासिवनी से निकली हैं। जिसमें समस्त श्रृध्दालु भक्त शामिल है। यह पैदल यात्रा हैं जो वारासिवनी होते हुये कोस्ते, थानेगॉव व गर्रा होते हुये रामपायली पहुॅचेगी की। भगवान श्री राम बाला जी मंदिर में सभी धर्मालंबी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भंडारे कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
केले के पत्ते में परोसा जायेगा भोजन – सुश्री किरण शर्मा
वही सुश्री किरण शर्मा ने पद्मेश को बताया कि यह पद यात्रा वारासिवनी राममंदिर से प्रात:काल निकली है। इस यात्रा में जिले के करीब ५ क्षेत्र से भी यह यात्रा निकली है। सभी लोग एकजुट होंगे। सभी भगवान श्रीराम मंदिर रामपायली पहुॅचेंगे जहां इस यात्रा का समापन होगा। वही विशाल भंडारे का कार्यक्रम भी होगा जिसमें ७० से ८० हजार लोग शामिल होंगे। इस भंडारे की खाशियत यह है कि इस भंडारे में जो भोजन परोसा जायेगा वो केले के पत्तें में होगा।
रामपायली राम मंदिर में है लोगों की अटूट आस्था – विधायक पटेल
विधायक विवेक विक्की पटेल ने पद्मेश से चर्चा करते हुये बताया कि रामपायली एक ऐतिहासिक नगरी है। भगवान श्री राम अपने वनवास काल के दौरान इसी जगह से गुजरे थे। मंगल पदयात्रा में पूरे क्षेत्र के वासी शामिल हुये है। सभी लोग अपनी श्रृध्दा के अनुरूप भगवान की पूजा अर्चना कर रहे है जिसमें हम भी इस कार्यक्रम में शामिल हुये है। यह कार्यक्रम हमारे वारासिवनी क्षेत्र के लिये एक मिशाल के रूप में जाना जाता है। जिसमें दूर दूर से भगवान श्री राम के भक्त शामिल होते है।
भक्त के रूप में शामिल हुये पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल
पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल श्रीराम बालाजी ग्राम मंगल पदयात्रा मे एक भक्त के रूप मे शामिल हुये। इस अवसर पर मिडिया से चर्चा मे श्री जायसवाल ने कहा ही २२ जनवरी एक ऐतिहासिक तिथी है। जिसका बेसब्री से इंतजार है। हमारा देश मोदी जी के नेतृत्व मे रामराज्य की ओर निश्चित ही कदम बड़ा रहा है। आज ७ जनवरी को रामपायली में भक्तो के अपार समूह को सभी जगह जय जय श्रीराम के जयघोष लगाते हुये हम सभी देख रहे है।उन्होने जानकारी देतेे हुये यह भी कहॉ की प्रदेश सरकार ने रामपायली तीर्थ के लिये पहले ही लगभग २४ करोड की राशी विभिन्न निर्माण कार्य के लिये स्वीकृत कर दी है। बिठली पुल के निर्माण के लिये करीब १२ करोड़ की राशी पूर्व समय ही स्वीकृत हो चुकी है। वही इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल भी अपने समर्थकों को साथ पैदल मार्च करते हुये रामपायली पहुॅची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here