लालबर्रा नगर मुख्यालय के बस स्टेंड से गुजरे लालबर्रा व अमोली के मध्य लगभग आधा किमी. की दूरी तक सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा होने वजह से ग्रामीणजनों, राहगीरों व वाहन चालकों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आलम यह है कि अधूरे पड़े कार्य व अतिक्रमण की वजह से संकरे स्थानों पर बार-बार जाम की स्थिति निमित हो रही है लेकिन अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने व अतिक्रमण हटवाने के लिये ना तो जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रयास किया जा रहा है ना ही अधिकारियों के द्वारा जबकि दिनोंदिनों यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है।
इस संबंध में दूरभाष पर चर्चा के दौरान प्रभारी तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली ने बताया कि राज्य मार्ग क्रमांक ४८ पर लालबर्रा से अमोली के मध्य सड़क पर जो भी अतिक्रमण है उसके संबंध में पटवारी से प्रतिवेदन लिया जायेगा एवं प्रतिवेदन के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी।










































