शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने संबल कार्ड का लाभ नहीं दिए जाने पर विरोध जताते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और जिला प्रशासन को प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा।
छात्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत यूजी के छात्रों को संबल कार्ड का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण छात्रों को बीते वर्ष की फीस और वर्तमान सत्र की फीस भी जमा करने को कहा जा रहा है, जो छात्रों के लिए नामुमकिन सा दिखाई दे रहा हैडिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार मांझी ने बताया कि छात्रों द्वारा संबल कार्ड का लाभ नहीं मिलने के विषय में ज्ञापन सौंपा है जिसे शासन के समक्ष भिजवा दिया जाएगा।