बालाघाट तिरोड़ी थाना अंतर्गत खवासा रोड पर स्थित कोयलारी नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से मोटरसाइकिल में सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायल धनपाल पिता लालचंद पटले 52 वर्ष और योगेश पिता हरिचंद पटले 31 वर्ष दोनों ग्राम हीरापुर थाना तिरोड़ी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनपाल पटले और योगेश पटले दोनों खेती किसानी करते हैं। बताया गया है कि धनपाल पटले के नाती का 2,3 दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था और जिसे नागपुर में भर्ती किए थे।18 अक्टूबर को धनपाल पटले और योगेश पटले मोटरसाइकिल में नागपुर अपने नाती को लेने गए थे और दो अलग-अलग मोटरसाइकिल में वापस हो रहे थे एक मोटरसाइकिल में धनपाल पटले, योगेश पटले और दूसरी मोटरसाइकिल में धनपाल पटले का नाती अन्य अन्य लोग सवार थे। बताया गया है कि धनपाल पटले और योगेश पटले दोनों मोटरसाइकिल में अपने घर ग्राम हीरापुर तिरोड़ी लौट रहे थे तभी खवासा रोड केवलारी पुलिया के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए। यह घटना शाम 6:00 बजे करीब हुई दोनों घायल को कटंगी के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से उन्हें बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।










































