सड़क हादसे में शिवचरण की मौत

0

वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम सावंगी से कटंगझरी मार्ग पर स्थित खपरैलटोला मेंन रोड पर 6 दिसंबर को पिकअप वाहन एवं मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार 66 वर्षीय वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। इसमें बताया जा रहा है कि मृतक शिवचरण राउत अपने कार्यों के लिए वारासिवनी आए थे जो वापस अपने ग्राम कटंगझरी जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शिवचरण पिता अंतराम राउत उम्र 66 वर्ष वार्ड नंबर 18 कटंझरी निवासी 6 दिसंबर को अपनी किसी आवश्यक कार्य से वारासिवनी आए हुए थे जो कार्य समाप्त होने के बाद वापस अपने ग्राम कटंगझरी जा रहे थे। तभी ग्राम सावंगी से कटंगझरी मार्ग पर स्थित खपरैलटोला में में रोड पर दूध ले जाने वाली पिकअप वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे शिवचरण पिता अनंतराम राउत की मौके पर मौत हो गई। पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र अरविंद राउत ने बताया कि वह ग्राम रमरमा माइनिंग मे काम करता हूं 6 दिसंबर को सुबह करीबन 07.30 बजे मै रमरमा माइंस काम से चला गया था। करीब 01.30 बजे माइनिंग आफिस मे पता चला कि तुम्हारे दोस्त ने फोन पर बताया कि तुम्हारे पिताजी शिवचरण राऊत का सावंगी-कटंगझरी खपरैल टोला मेन रोड के बीच के एक्डीडेन्ट हो गया है। जो मै सावंगी-कटंगझरी खपरैल मेन रोड आकर देखा तो मेरे पिताजी रोड पर पड़े हुये थे मैने देखा तो मेरे पिताजी शिवचरण राऊत जिनके सिर पर चोट लगी थी तथा खुन निकला था तथा जिनकी मृत्यु हो गई थी। मुझे घटना स्थल के आसपास के लोगो के द्वारा बताया गया कि किसी दुध वाली फोर व्हीलर गाडी ने मेरे पिताजी की मोटर सायकल को ठोस मार दिया जिसके द्वारा ठोस लगने से मेरे पिताजी की मृत्यु हुई है।जिसकी सूचना पुलिस को लगने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया वहीं मामले में कहां पर जांच की जा रही है।

इनका कहना है।

दूरभाष पर चर्चा में बताया कि मृतक वारासिवनी से अपने घर जा रहा था इस दौरान किसी पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मारा जिससे सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई है। यह सुबह 11:00 से 12:00 के बीच की घटना है जिसमें आवश्यक कार्यवाही कर मार्ग जांच की जा रही है। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here