सनातन धर्म के खिलाफ की गई बयान बाजी पर सनातन महासभा ने जताई नाराजगी

0

तमिलनाडु राज्य के मंत्री उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।जहां सनातन धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वालों के विरोध में शनिवार को सनातन महासभा द्वारा नगर में एक रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया।जिसमें उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु मुख्यमंत्री के पुत्र एवं मंत्री उदयानिधि, मंत्री पोनमुडी, मंत्री डी राजा और स्वामी प्रसाद मौर्य सहित अन्य के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।नगर के काली पुतली चौक स्थित हनुमान मंदिर से निकली गई यह विरोध रैली एक झांकि के साथ काली पुतली चौक से मेंन मार्केट होते हुए सीधे हनुमान चौक पहुंची। जहां सनातन महासभा पदाधिकारी ने मंत्री उदयनिधि सहित अन्य पर सनातन धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए मामले में वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।
आपको बताएं कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के पुत्र एवं तमिलनाडु मंत्री उदयनिधि ने पिछले दिनों सनातन धर्म की तुलना विभिन्न प्रकार की बीमारियों से करते हुए, सनातन धर्म को मिटाने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान पर कायम रहने की बात कहते हुए इस मुद्दे को एक बार फिर हवा दी थीं। जहां उदयनिधि के बयान के बाद मंत्री पोनमुड़ी, मंत्री डी राजा, स्वामी प्रसाद मौर्य और फिल्म डायरेक्टर प्रकाश सहित देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने उदयनिधि के बयान का समर्थन करते हुए सनातन धर्म के खिलाफ आमर्यादित टिप्पणी की थी। जिस पर अपनी नाराजगी जागते हुए सनातन धर्म महासभा द्वारा नगर में विरोध रैली निकाल कर ज्ञापन सौपा है।जिसमें उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ गलत बयान बाजी करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here