समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ कोष्टी समाज का आयोजन

0

सदगुरू कोष्ठी समाज उन्नत परिषद के तत्वाधान में १३ अगस्त को युवक युवती पत्रिका विमोचन का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विधायक प्रदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य व प्रमुख अतिथी के रूप में राजनांदगॉव नगर निगम अध्यक्ष हरीनारायण धकेता, जिला पंचायत सदस्य भंडारा महाराष्ट्र यशवंत सोनकुसरे, नगर पालिका अध्यक्ष वारासिवनी श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, पूर्व नपाध्यक्ष विवेक पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष धवल मॉडल, पार्षद संदीप मिश्रा, मदनलाल धार्मिक, प्रवीण डोंगरे, पवन धुर्वे, योगेन्द्र मोनू लिमजे, पूर्व जनपद सदस्य व समाजसेवी  उमाशंकर धार्मिक,समाज के वरिष्ठ विनोद नंदनवार, नारायण कोल्हे, श्रीराम सोनकुसरे, सोयालाल हेड़ाऊ, राजनांदगॉव से राजकुमार जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भण्डारा श्रीमती जया यशवंत सोनकुसरे, जगत शर्मा, संतोष साहू, मिलिंद नगरपुरे, शैलेन्द्र तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी सहित अन्य अतिथियों ने शिरकत की।
बोर्ड परीक्षाओ΄ के विद्यार्थियो΄ को किया गया सम्मानित
इस दौरान सर्वप्रथम मॉ सरस्वती,  संत कबीर साहेब के सामने दीप प्रज्जवलित कर माल्र्यापण किया गया। तत्पश्चात समाज के मेधावी छात्र छात्राओं जिन्होने ७५ प्रतिशत अंक से कक्षा बारहवी व दसवी की बोर्ड परीक्षा उत्र्तीण की है उन्हे प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। समाज की नवविवाहिताओं को भी साड़ी देकर उनका सम्मान किया गया। वही सामान्य ज्ञान व रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष मनीष हेड़ाऊ द्वारा अपने समाज के वरिष्ठ व युवा जनों के द्वारा समस्त अतिथियों का शाल श्रीफल व स्मृति चिंह देकर स्वागत किया गया।
विधायक जायसवाल का आभार – हेड़ाऊ
इस दौरान श्री हेड़ाऊ ने विधायक जायसवाल का उनके समाज के अपनी विधायक निधि से १५ लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की राशि स्वीकृत होने पर उनका समाज की और से आभार जताया। वही समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर आगे बढऩे व परिजनों को उन्हे आगे बढ़ाने की बात कही।
मेरी निधि से बनेगा समाज का भवन – विधायक जायसवाल
विधायक जायसवाल ने कहां कि मुझे गर्व है की कोष्ठी समाज तीव्र गति से तरक्की कर रहा है। यह कार्यक्रम इसका जीवंत उदाहरण है। हमारे द्वारा कोष्ठी समाज को राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने का सदैव प्रयास रहा है और हम देखते है कि राजनिति के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी यह समाज अपना हस्तक्षेप रखता है। बीते दिवस का भुजली मिलन समारोह भी काफी ऐतिहासिक रहा। मेरे द्वारा समाज के लोगों की मांग पर १५ लाख रूपये विधायक निधि से सामाजिक भवन के लिये दिये जायेंगे और आगे भी यथा संभव हर मदद की जायेगी।
श्वेता शर्मा यूजिकल ग्रुप ने बा΄धा शमा΄
कार्यक्रम के दौरान श्वेता शर्मा म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुती ने समाज सहित अन्य वर्ग के लोगों पर भी अपनी छाप छोड़ी। जबलपुर से आये कलाकारों ने श्रीमती श्वेता शर्मा के साथ मिलकर कार्यक्रम के दौरान काफी शानदार प्रस्तुती दी। इस दौरान गायिका श्वेता शर्मा व उनके जबलपुर से आये सहयोगियों ने समस्त अतिथी के साथ ही विधायक जायसवाल को भी नृत्य कराया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शानू सिंघई ने किया वही सदगुरू कोष्ठी समाज की महिला मंडल, वरिष्ठजन व युवा जन का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here