शहंशाह ए नागपुर, सरकार बाबा ताजुद्दीन औलिया की 163 वी यौमे पैदाईश का जश्न केवल देश ही नही बल्कि दुनिया के तमाम मुल्कों में उनके अकीदतमंदों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसके तहत रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन किए जा रहे है।जिसकी धूम बालाघाट जिले में में भी देखी जा रही है। इसी कड़ी में सरकारताजुद्दीन औलिया की 26 वी मुबारक पर शनिवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील व ग्रामीण अंचलों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जहां सरकार बाबा ताजुद्दीन औलिया के 163 वें जन्म मुबारक पर हर साल की तरह इस साल भी नगर के बस स्टैंड नगर पालिका गेट के सामने दरबार मे बाबा के अकीदतमंदों द्वारा केक काटकर, लंगर ए आम का आयोजन किया गया।जिसका स्थानीय लोगो व आम राहगीरों ने जमकर लुत्फ उठाया। अकीदतमंदों की जानिब से बाबा के जन्म मुबारक पर आयोजित यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से देर रात तक चलता रहा। जहा देर रात्रि कार्यक्रम का समापन किया गया।बताया जा रहा है कि इस आस्ताने में अकीदतमंदों द्वारा न सिर्फ बाबा ताजुद्दीन का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है बल्कि उनके उर्स मुबारक पर भी विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं। तो वही नाग पंचमी पर भी सर्वधर्म सामान की भावना को ध्यान में रखते हुए अकीदतमंदों द्वारा नाग पंचमी का पर्व भी हर्षोल्लास के साथ मना कर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं। जहां इन कार्यक्रमों के माध्यम से कौमी एकता का संदेश दिया जाता है।