सरपंच संघ लालबर्रा की हुई बैठक

0

नगर मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में १४ फरवरी को सरपंच संघ की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक सरपंच संघ जिलाध्यक्ष वैभव बिसेन, ब्लाक अध्यक्ष चेतन पटले, पांढरवानी सरपंच अनीस खान, कंजई सरपंच अधि. आनंद बिसेन, खुरपुड़ी सरपंच धन्नालाल कावरे, बघोली सरपंच अरशद पापा पटेल सहित अन्य जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। आयोजित बैठक में सरपंचों ने पंचायत क्षेत्र में काम करने के दौरान आ रही परेशानियों सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की और जो समस्या आ रही है उसके समाधान के लिए जिला पदाधिकारियों को अवगत करवाया। इस दौरान सरपंचों ने कहा कि १५ वां वित्त की राशि समय पर नही आ रही है, मनरेगा का भुगतान समय पर नही हो रहा है, मटेरियल का भुगतान नही हो रहा है, पक्के कामों के लिए बड़े नेताओं की अनुशंसा मांगी जा रही है, रेत महंगी मिलने के कारण पंचायतों में सडक़, नाली का निर्माण कार्य करवाने में परेशानी हो रही है इसलिए कम दर से पंचायत को रेत उपलब्ध होना चाहिए और पंचायत को कच्चे काम के साथ ही पक्के काम भी मिलना चाहिए, मजदूरों का भुगतान समय पर नही होने से सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की। साथ ही यह भी कहा कि कुछ सचिव, रोजगार सहायक भी पंचायत कार्यालय में समय पर नही पहुंचते है जिसके कारण भी सरपंचों को काम करने में परेशानी होती है एवं विगत ५-६ माह से सरपंचों को मानदेय नही मिला है जो समय पर मिलना चाहिए क्योंकि सभी सरपंच साथी अपने आप में सक्षम नही है और उन्हे सभी योजनाओं का क्रियान्वयन के साथ सभी का काम भी करना है परन्तु शासन से बजट कम आने के कारण काम करने में परेशानी होती है। इन्ही सभी समस्याओं का समाधान जल्द करने की मांग जिला पदाधिकारियों से की। वहीं बैठक में पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने कहा कि हम लोग नियमानुसार काम करते है परन्तु कुछ लोग शिकायत करने में लगे रहते है जिसके कारण अधिकांश सरपंच साथी विकास कार्य नही कर पाते है। साथ ही यह भी कहा कि मनरेगा योजना से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने सहित पंचायत क्षेत्र के विकास में सरपंच लगे रहते है परन्तु कठिनाईया बहुत आती है और १५ लाख रूपये का काम करने का अधिकार पंचायत के पास है किन्तु जो जनप्रतिनिधि रहते है वे उक्त राशि में बढ़ोत्तरी कर देते है। जिसके कारण यह काम आरईएस विभाग को चले जाता है जबकि पंचायत क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्य के लिए पंचायत को एजेंसी बनाया जाना चाहिए परन्तु लालबर्रा जनपद पंचायत के द्वारा जब पांढरवानी पंचायत में कोई काम होता है तो उसकी एजेंसी मानपुर एवं पनबिहरी पंचायत को बनाई जाती है और एनओसी हमसे लेने आते है यह गलत है। जबकि जिस पंचायत क्षेत्र में काम हो रहा है उसी पंचायत को निर्माण एजेंसी बनना चाहिए जिससे अच्छे मजबूती से काम होगें। श्री खान ने कहा लालबर्रा जनपद पंचायत के अंतर्गत बम्हनी पंचायत क्षेत्र के वैनगंगा नदी पोटियापाट घाट में कार्तिक पुर्णिमा के अवसर पर १५ दिनों का मेला लगता है इसलिए मेरी मांग है कि जिस तरह से रामपायली में जनपद पंचायत वारासिवनी के द्वारा मेला का आयोजन किया जाता है। उसी तरह से पोटियापाट घाट में भी जनपद पंचायत लालबर्रा के द्वारा मेला का आयोजन किया जाये जिसमें सभी सरपंच साथी सहयोग करेगें। साथ ही यह भी कहा कि सरपंच संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन होना चाहिए जिले स्तर में जिसमें पंचायत मंत्री के साथ ही जिलेभर के ६ विधायकों को बुलाया जाये और पंचायत मंत्री के समक्ष हम सभी अपनी मांगों को रखेगें जिसमें पंचायत के निर्माण कार्य के लिए रेत बिना रायल्टी के प्रदान करने सहित अन्य मांगे शामिल हो। कंजई सरपंच अधि. आनंद बिसेन ने कहा कि पंचायतों की स्थिति दयनीय हो गई है क्योंकि सरकार अब ५ वां, १५ वां वित्त योजना को भी बंद करने वाली है ऐसी स्थिति में हम लोग कुछ भी नही कर पायेगें। जबकि मेरे द्वारा विगत दिवस प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलादसिंह पटेल को विभिन्न मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया है परन्तु उनका संतुष्टजनक जवाब नही मिला और विगत ६ माह से सरपंचों को मानदेय नही मिला है क्योंकि सरकार का खजाना खाली पड़ा हुआ है इसलिए हम सभी सरपंचों को संगठित होकर अपने हक-अधिकार की लड़ाई लडऩी पड़ेगी और यह लड़ाई प्रदेश स्तर पर होना चाहिए तभी कुछ हो सकता है नही तो सरपंचों को मानसिक रूप से परेशान होते रहना पड़ेगा। वहीं सरपंच संघ के जिला पदाधिकारियों ने सभी सरपंचों की समस्या एवं मांगों को बारी-बारी से सुनकर सभी का निराकरण करने आश्वास्त किया और सभी को संगठित होकर अपने हक व अधिकार की लड़ाई लडने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here