सरपंचों को ठगी का निशाना बनाने के लिए आ रहे है पंचायतो में मोबाइल टावर लगाने के निर्देश

0

इन दिनों ग्राम पंचायत के सरपंच और पंचायत भवनों में एक आदेश मोबाइल टावर लगाने के नाम से बहुत अधिक तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह बताया जा रहा है कि टेलीफोन कंपनियों टावर लगाना चाह रही है जिसके लिए पंचायत या सरपंच रजिस्ट्रेशन करें और आपको टावर लगने के बाद मोटी रकम टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा दी जाएगी, जब इस विषय को लेकर हमने जिला पंचायत के प्रशासनिक सूत्रों से चर्चा कि तो बता चला की इस प्रकार के कोई आदेश ना ही जिला पंचायत से पंचायतो के लिए नही आये हैं और ना ही प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत में अभी कोई टावर लगाने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं, यह पूर्णतः फेक और झूठा आदेश है

आपको बता दे की इन दिनों ग्राम पंचायत व सरपंचों के पास पंचायत क्षेत्र में 5G टावर लगाने के नाम पर कुछ आदेश ग्राम पंचायत व सरपंचों के मोबाइल नंबरों पर तेजी से वायरल हो रहे हैं , जिसमें यह बताया जा रहा है कि कुछ टेलीफोन कंपनियों ग्राम पंचायत क्षेत्र में 5G को लेकर मोबाइल टावर लगाना चाह रही है, जिसके लिए वह सबसे पहले आपका वेरिफिकेशन करेगी और उसके बाद आपको कुछ राशि देकर उसका रजिस्ट्रेशन करना है और उसके बाद आपको टेलीकॉम कंपनियां प्रति महीने मोटी रकम देगी, किंतु जब हमने पता किया कि इस प्रकार के आदेश शासन प्रशासन स्तर पर जारी किए गए हैं या नही तो प्रशासनिक सूत्रों से पता चला कि इस प्रकार के आदेश और टावर लगाने की जानकारी पूर्णता एक अफवाह है प्रशासन ने किसी प्रकार का कोई पंचायत में टावर लगाए जाने के आदेश या निर्देश अभी जारी नहीं किए हैं, यह निश्चित ही ग्राम पंचायत और सरपंचों को गुमराह करने और उनसे ठगी करने का एक माध्यम हो सकता है, वही जब हमने इस विषय पर कुछ सरपंचों से चर्चा की तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें भी उनके मोबाइल नंबरों और पंचायत के ग्रुपों में टावर लगाने के नाम पर आदेश आए थे और उन्होंने यह भी बताया कि इसके पहले भी कुछ कंपनियों द्वारा इस प्रकार के आदेश सरपंचों को भेजे गए थे ,किंतु वह उस समय भी गलत थे

कुछ लोग टावर लगाने के नाम पर राशि मांगते हैं- अनीश खान

ग्राम पंचायत पांढ़रवानी ,लालबर्रा के सरपंच अनीश खान बताते हैं कि उनको भी व्हाट्सएप ग्रुप में और पंचायत के माध्यम से टावर लगाने के नाम पर कुछ आदेश मिले थे , किंतु उन्हें पता है कि इसके पहले भी इस प्रकार के आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जो की पूर्णतः गलत है उन्होंने अन्य साथियों से भी यह अपील की है कि वह इस प्रकार के कोई आदेश और टावर लगाने के नाम पर किसी जाल साजों की जालसाजी में ना आए और सतर्क रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोग टावर लगाने के नाम पर राशि मांगते हैं और राशि मांगने के बाद ओटीपी नंबर मांग कर खातों से राशि निकाल लेते हैं और उनसे बहुत से सरपंच और जनप्रतिनिधियों से उनकी चर्चा हुई है और इस प्रकार के आदेश सभी को मिल रहे हैं और यह सब ठगी करने वाले ठगी करने के लिए अलग-अलग तरीका अपनाते हुए इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं और यह आदेश ठगी करने के लिए जारी कर रहे हैं
उन्हें भी फोन आया था कि वह टावर लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करें- ओमप्रकाश बिसेन

ग्राम पंचायत औल्याकंहार के ओमप्रकाश बिसेन सरपंच प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि इसके पहले तो बहुत सारे सरपंच साथियों को दूरभाष पर यह फोन आ रहे थे कि उनके पंचायत में पानी की टंकी लगने वाली है और वह बार-बार फोन कर उन्हें परेशान कर रहे थे , किंतु अभी कुछ दिनों से इस समस्या से वह मुक्त हुए थे, कि अब टावर लगवाना है करके फर्जी आदेश सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में डाले जा रहे हैं और उन्हें भी फोन आया था कि वह टावर लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करें और 1650 रूपये की राशि उन्हें दे किंतु उन्होंने या स्पष्ट कह दिया कि वह जब तक आमने-सामने आकर नहीं मिलेंगे वह राशि नहीं देंगे और कोई भी वह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करेंगे
जब हमारे द्वारा इस पूरे विषय को लेकर जिला प्रशासन की प्रशासनिक सूत्रों से चर्चा की गई तो उनके द्वारा यह साफ कह दिया गया कि जिला पंचायत की ओर से ग्राम पंचायत और सरपंच को किसी प्रकार के कोई टावर लगाने के निर्देश जारी नहीं हुए हैं और ना ही अभी ग्राम पंचायत में टावर लगाने की कोई प्रक्रिया चल रही है वह पूर्णता गलत है कोई भी इन आदेशों के झांसे में ना आए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here