सराफा व्यापारी से नकाबपोशो ने किया लूट का प्रयास

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर सहित क्षेत्र में चोरी और वारदातों का क्रम समय समय पर चला आ रहा है। जिसमें अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए हौसलों का प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला नगर में सामने में आया है जिसमें अज्ञात नकाबपोश असामाजिक तत्वों के द्वारा सराफा व्यापारी आयुष सोनी का पीछा कर अड़ंगा डालकर मोटरसाइकिल रुकवाने और लूट जैसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। हालांकि व्यापारी की समझदारी से यह घटना से बच गया किंतु काफ ी देर तक उक्त लुटेरों के द्वारा व्यापारी को परेशान किया जाता रहा। यह पूरी घटना गोलीबारी चौक स्थित विभिन्न सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं सराफ ा व्यापारियों के द्वारा पुलिस थाने में शिकायत कर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग एवं नकाबपोशों की फ ोटो देकर कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस घटना की सूचना पर नगर में सनसनीय फैल गई वहीं लोग अब दहशत महसूस कर रहे हैं।

नकाबपोशो ने व्यापारी का पीछा कर शंंकर तालाब पर किया रोकने का प्रयास

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर सहित क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार सराफ ा बाजार है। जो नगर के गोलीबारी चौक के पास में स्थित है जहां पर करीब एक दर्जन सोना चांदी हीरे जवारत सहित कई प्रकार के आभूषणों की दुकानें संचालित होती है। जहां पर कुछ दुकानदारों के द्वारा कीमती जेवरात रोजाना घर से दुकान लाना लेजाना किया जाता है। यह बाजार रात करीब ८ से ९ बजे पूरी तरह बंद हो जाता है। जहां पर शुक्रवार की शाम सुदेश सोनी अपनी दुकान लडक़े आयुष सोनी के भरोसे छोडक़र किसी कार्य से चले गए थे। जिसके बाद लडक़े के द्वारा रात ८ बजे दुकान बंद कर कीमती जेवरात के साथ वह घर जाने के लिए निकाला। तो उसे आभास हुआ कि दो मोटरसाइकिल में चार व्यक्ति चेहरे पर नकाब बंधे हुए उसका पीछा कर रहे हैं। जिससे वह घबराकर सावधानी बरतते हुए वापस अपनी दुकान के पास आ गया। जहां उसके द्वारा अपने सहयोगी को बुलाकर संभावना व्यक्त करते हुए साथ चलने कहां गया। जहां से आयुष सोनी और सहयोगी दोनों घर के लिए निकले तो वहीं अज्ञात चार नकाबपोश दो मोटरसाइकिल से उनका पीछा करते हुए शंकर तालाब पर पहुंचे। जहां आयुष सोनी की मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास नकाबपोशों के द्वारा किया गया वहीं चलती गाड़ी में लूट का प्रयास भी किया गया। हालांकि लडक़े के द्वारा तेज गति से वाहन चलाकर घर पहुंच कर स्वयं को सुरक्षित कर लिया गया। इसके बाद यह घटना की जानकारी आयुष सोनी ने अपने पिता सुदेश सोनी को बताई जिनके द्वारा दुकान सहित आसपास की सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। तो उसमें स्पष्ट रूप से दो मोटरसाइकिल पर चार नकाबपोश सडक़ पर खड़े दिखे जो आयुष सोनी के निकलने का इंतजार कर रहे थे। उसके निकलते ही उसके पीछे मोटरसाइकिल से जा रहे थे। मामले में सराफा व्यापारियों के द्वारा थाने में शिकायत कर मामले में गंभीरता से कार्यवाही करते हुए नकाबपोशों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। वहीं नकाबपोशों के द्वारा की गई वारदात को लूट का प्रयास बताया है।

नगर सहित क्षेत्र में नही रुक रहा वारदातो का दौर

नगर सहित क्षेत्र में चोरी और लूट की वारदातों का दौर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जो समय समय पर सामाजिक अज्ञात तत्वों के द्वारा इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। शुक्रवार की रात हुई घटना से लोग बहुत ज्यादा दहशत में है तो वहीं सराफ ा व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है कि आज पीछा कर रहे हैं कल किसी और के साथ भी यह घटना हो सकती है। इसके पहले थानेगांव निवासी वृद्ध महिला के साथ अज्ञात महिला ने लूट की वारदात की थी। उसके बाद यह लूट का असफ ल प्रयास हुआ और बीते कुछ समय पहले ही सूने मकान में दिनदहाड़े चोरियो की वारदात रुकी थी। परंतु इस घटना ने सभी को चिंतित कर दिया है की सुना स्थान की तो छोड़ो नगर के अंदर लोगों के द्वारा लूट का प्रयास किया जा रहा है इससे लोग काफ ी दहशत में है और वह डरे हुए हैं। जिनके द्वारा शासन प्रशासन से उक्त चारों नकाबपोशों पर कार्यवाही कर भयमुक्त वातावरण निर्मित करने की मांग की जा रही है।

पुलिस प्रशासन को नगर में गस्ती कर नकाबपोशो पर कार्यवाही करना चाहियें- सुदेश सोनी

सराफा व्यापारी सुदेश सोनी ने बताया कि प्रतिदिन हमारे द्वारा अपनी दुकान रात ८ से ८.३० बजे के बीच बंद की जाती है। शुक्रवार को मैं कुछ काम से सामान लाने के लिए चले गया था मेरा बेटा दुकान में बैठा था जिसने दुकान बंद कर सामान लेकर जा रहा था। तो दो गाड़ी में चार नकाबपोश व्यक्तियों ने उसका पीछा किया तो बेटे को समझ आया कि कोई पीछा कर रहा है तो वह सावधानी से तत्काल दुकान के पास आकर सहयोगी के साथ गया। शंकर तालाब के पास फि र उक्त चारों लोगों के द्वारा लूट का प्रयास किया गया किंतु यह दो व्यक्ति होने से उनका प्रयास असफ ल रहा। हमारे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट नहीं दिख रहा है किंतु यह दो बाइक में मुंह पर कपड़ा बांधे चार लोग थे। जिनकी फ ोटो हमने पुलिस को दे दी है वह क्या करती है देखना है। सराफ ा बाजार नगर का बड़ा बाजार है यहां पर रात दिन गस्त नहीं होती है इसकी व्यवस्था होनी चाहिए सराफ ा बाजार में दो चार दुकान छोडक़र सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। हनुमान मंदिर में भी कैमरे लगे हैं यह जो अज्ञात लोग हैं वह हमारे आने जाने की रैकी करते रहे होंगे तभी उनके द्वारा उपयुक्त समय प्रयास किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here