भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की सेमीफाइनल वाली पारी की तुलना बेन स्टोक्स की फाइनल वाली पारी की है। स्टोक्स ने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 49 गेंद पर नॉटआउट 52 रन बनाए। स्टोक्स ने कठिन समय में भी एक छोर संभाले रहा और टीम को जीत दिला दी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए थे, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।
उसी को लेकर सहवाग ने कहा, ‘सेमीफाइनल में विराट ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए और लोग इसको लेकर आलोचना कर रहे थे। विराट ने वह पारी दबाव में उस समय के हालातों के हिसाब से खेली थी। साथ ही कहा कि अगर स्टोक्स ने 49 गेंद पर नाबाद 52 रन पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाये होते, तो लोग इसकी भी आलोचना करते।’