सांई मंदिर बकोड़ा व हनुमान मंदिर लालबर्रा में की गई विशेष पूजा अर्चना

0

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा ११ अक्टूबर को उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिग मंदिर के नये दर्शन परिसर ‘महाकाल लोकÓ का शाम ६ बजे लोकार्पण कर देश के भक्तों को समर्पित किया है। उज्जैन के महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर म.प्र. के सभी मंदिरों में साज-सज्जा कर विशेष पूजा अर्चना करने के निर्देश शासन के द्वारा दिये गये थे जिसके परिपालन में जनपद पंचायत लालबर्रा के द्वारा ११ अक्टूबर को नगर मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर एवं बकोड़ा स्थित सांई मंदिर में विशेष साज-सज्जा कर शाम ६ बजे मंदिर में विराजित भगवान की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का वितरण किया गया साथ ही देश के प्रधानमंत्री के महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। बकोड़ा स्थित सांई मंदिर में यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत बकोड़ा सरपंच श्रीमती पुष्पा श्रीराम नागेश्वर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने शिरडी वाले सांई बाबा की पूजन अर्चन एवं आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया। जिसके बाद उज्जैन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नये दर्शन परिसर ‘महाकाल लोकÓ के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीव्ही के माध्यम से उपस्थितजनों ने देखा एवं सुना वहीं देश के प्रधानमंत्री ने सभी भक्तजनों ‘महाकाल लोकÓ समर्पित करते हुए धार्मिक आस्थाओं एवं आध्यात्मिक ज्ञान से जुड़कर स्वस्थ जीवन देने के साथ ही देश विकास में सहयोग करने की अपील की।

चर्चा में ग्राम पंचायत बकोड़ा सरपंच श्रीमती पुष्पा नागेश्वर ने बताया कि ११ अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नये दर्शन परिसर ‘ महाकाल लोकÓ का लोकार्पण किया गया है और इस अवसर पर धार्मिक मंदिरों में पूजा अर्चना करने के निर्देश मिले थे इसी परिपेक्ष्य में बकोड़ा स्थित सांई मंदिर में विशेष साज-सज्जा कर भगवान शिरडी सांई बाबा की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का वितरण किया गया है और हमारे लिए आज का दिन बहुत खुशी का दिन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here