साइकिल रैली ने मतदान के लिए किया जागरूक

0

सीएम राइज टिहलीबाई शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वारासिवनी के छात्र-छात्राओं के द्वारा 14 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन उपप्राचार्य हुमराज पटले के नेतृत्व में किया गया। जिसमें विद्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत साइकिल रैली निकाली गई जो मुख्य मार्ग होते हुए नगर के दीनदयाल चौक, बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, नेहरू चौक पहुंची जहां से वापस विभिन्न गली मार्गों और चौक चौराहा का भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर में पहुंचकर साइकिल रैली का समापन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा साइकिल पर सवार होकर भैया भाभी कर लो ध्यान सोच समझ कर करना मतदान जैसे विभिन्न प्रकार के नारे लगाते हुए नगर का भ्रमण किया गया वहीं हाथों में नारे लिखे हुए तख्ती के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस संबंध में उपप्राचार्य हुमराज पटले ने पदमेश से चर्चा में बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत हमने साइकिल रैली बालक बालिकाओं की निकाल कर पूरे नगर का भ्रमण किया। इसका उद्देश्य है कि हर एक व्यक्ति मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपने मत का उपयोग करें और इस लोकतंत्र की शक्ति को बढ़ाये। हमारी रैली स्कूल से निकली जो विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण करते हुए नेहरू चौक पहुची फिर वापस स्कूल पहुंचे इस दौरान यही संदेश दिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति मतदान करें और वह अपने मत के अधिकारों का प्रयोग कर महत्व को जाने। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिका सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here