सात माह में सात हजार से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण

0

कोरोना संकट में जब काम की गति पर ब्रेक लगा था, तब मध्य प्रदेश पुलिस संकट से निपटने के रास्ते तलाश रही थी। तकनीक की मदद से राह तलाशी गई और आज आंकड़े गवाह हैं कि मेहनत रंग लाई है। यह काम पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा ने किया है। ऑनलाइन माध्यम से इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक 101 विभागीय पाठ्यक्रम में 7392 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि कोरोना से पहले तक किसी एक जगह बुलाकर प्रशिक्षण देने में इतने ही पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाता तो केवल दो से ढाई हजार पुलिसकर्मी ही लाभान्वित हो पाते थे।ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण की शुरुआत कोरोना की पहली लहर के बाद ही शुरू हुई। तकनीकी दिक्कतों से जूझते हुए शुरू में काफी परेशानी आई लेकिन बाद में इसकी पुख्ता व्यवस्था की गई। जब प्रदेशभर में प्रशिक्षण की ऑनलाइन व्यवस्था में संख्या बढ़ने लगी तो पुलिस मुख्यालय ने इस व्यवस्था को स्थायी बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। ऑनलाइन प्रशिक्षण देने में दूसरे लाभ भी हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here