ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज के सबसे लोकप्रिय स्कूटर चेतक का इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च हो चुका है। कंपनी सितंबर के महीने से इसकी डिलीवरी शुरू कर सकती है। कंपनी ने 2021-22 की सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इसका प्रोडक्शन बजाज ऑटो के पुणे के चाकन प्लांट में हो रहा है। इस स्कूटर की बुकिंग ऐसी रही थी कि कंपनी को अप्रैल में अपनी बुकिंग तक रोकनी पड़ी थी। इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसे आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकेंगे।
नए बजाज चेतक की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कंपनी 13 अप्रैल, 2021 को इस स्कूटर की दोबारा बुकिंग शुरू की थी, लेकिन कंपनी के अनुमान से बहुत ज्यादा बुकिंग होने पर 48 घंटे के अंदर ही बुकिग फिर से बंद करनी पड़ी।
6 कलर वेरिएंट में आएगा स्कूटर
बजाज चेतक के दो वेरिएंट चेतक प्रीमियम और चेतक अर्बन मार्केट में उपलब्ध होंगे। यह 6 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। अर्बन मॉडल जहां दो कलर वेरिएंट में आया है वहीं प्रीमियम वर्जन 4 कलर ऑप्शन देता है।
एक बार चार्ज करने पर 95 किमी का सफर
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में IP67 रेटेड हाईटेक लीथियम ऑयन बैटरी है, जिसे एक स्टैंडर्ड 5 एम्पीयर के इलेक्ट्रिक आउटलेट पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इको मोड पर यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 95 किमी तक चलता है। इसमें ऑनबोर्ड इंटेलीजेंस बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो चार्जिंग और डिस्चार्जिंग को कंट्रोल करता है।
इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है और अपने स्मार्टफोन से जोड़ते ही आपको यह बैटरी की स्थिति के अलावा किसी अवैध उपयोग जैसी कई अहम जानकारियां देने लगेगा। कंपनी अपने ई-स्कूटर के साथ एक साल का डेटा सबस्क्रिप्शन ऑफर कर रही है।