सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की मास्क अप बुरहानपुर अभियान की शुरुआत

0

सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बुरहानपुर जिले के दौरे पर पहुंचे और यहां इंदिरा नगर आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मास्क अप बुरहानपुर अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धा डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों का किया सम्मान किया। यहां वे करीब 200 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करने किया और हितग्राहियों से वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए संवाद के साथ उन्हें सम्मानित भी किया। दोपहर करीब 1.30 बजे वे भाजपा कार्यालय के पास स्थित अटल स्मृति समाधि स्थल पहुंचेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब तीन बजे मुख्यमंत्री वापस भोपाल लौट जाएंगे।

naidunia

पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में 6.22 करोड़

आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में करीब 6.22 करोड़ रुपये डालेंगे। नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री सगीर अहमद ने बताया कि शहरी क्षेत्र के 630 हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए पहली और दूसरी किस्त की राशि डाली जाएगी।

naidunia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here