केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने फुटबॉल मैचों में कथित मैच फिक्सिंग के मामलों की जांच शुरु कर दी है। इसी सिलसिले में सीबीआई अधिकारियों ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ से कई भारतीय फुटबाल क्लबों के दस्तावेज मांग। सीबीआई इस जांच में सिंगापुर स्थित एक ‘मैच फिक्सर’ की भूमिका पर भी नजर रहेगी।
अधिकारियों ने शुरुआती जांच में नामित संदिग्धों और आरोपों के विवरण के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है क्योंकि इससे जांच में अड़चन आने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार जांच अभी शुरुआती चरण में है। साथ ही कहा कि उन्हें कुछ दस्तावेज मिले हैं जबकि कुछ अन्य अभी मिलने वाले हैं। इसके साथ ही एजेंसी ने कई भारतीय फुटबॉल क्लबों से भी जांच में सहयोग मांगा है। सीबीआई प्रारंभिक जांच के तहत तलाशी, गिरफ्तारी या समन के जरिए पूछताछ नहीं कर सकती है। यह हितधारकों के सहयोग पर भी निर्भर होती है।