सुन पुरखा सुन, हमर आजादी के धुन

0

आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन गुरुवार को संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा सुन पुरखा सुन, हमर आजादी के धुन पर आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश के लोक गायक डाॅ. पुरुषोत्तम चंद्राकर की टीम ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम जूम एप और संस्कृति विभाग के फेसबुक पेज पर लाइव किया गया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. खूबचंद बघेल, पंडित सुंदरलाल शर्मा, शहीद वीर नारायण सिंह, ठाकुर प्यारेलाल, माधव राव सप्रे, बैरिस्टर छेदीलाल, पंडित रविशंकर शुक्ला के अलावा महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरोजिनी नायडू, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों के व्यक्तित्व और उनके योगदान को छत्तीसगढ़ी लोक धुनों पर आधारित गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

इन गीतों की प्रस्तुति

कलाकारों ने आजादी के गीत सुन ले संगवारी, सुन ले मितान, डॉ खूबचंद बघेल के कारव बखान, करे जग ला अंजोर चारों मुड़ा उड़य शोर पंडित सुंदरलाल महाराज के, भारत भूईया आजादी बर बड़े बड़े होगे बलिदान एक बली है वीर नारायण ओखर में हा करो बखान जैसे गीतों को प्रस्‍तुत किया गया।

राम सप्ताह, पंथी, भरथरी, आल्हा, चंदैनी, आदि धुनों में सुंदर एवं आकर्षक ढंग से वर्चुअल प्रसारण विभाग के फेसबुक पेज एवं जूम ऐप पर प्रसारित किया गया, जो विभाग के वेबसाइट फेसबुक पेज पर उपलब्ध है। कार्यक्रम में सहयोगी कलाकार लक्ष्मी पांडे, सुरेश ठाकुर, विवेकानंद भारती, प्रमोद ठाकुर, संयम भारती, सुमित ठाकुर, रोहित साहू, संध्या, ललित कांकडे आदि उपस्थित रहे।

पूरे देशभर में मनाया जा रहा अमृत महोत्सव

कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने कहा कि पूरा देश आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। यह 75 सप्ताह तक चलने वाला निरंतर कार्यक्रम है। इसमें देश के महापुरुषों को नमन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 12 मार्च 2021 से आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

वहीं, संस्कृति विभाग के उप संचालक डॉ. पीसी पारख ने कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी के संकट के दौर में संस्कृति विभाग संस्कृति प्रेमियों और कलाकारों से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जुड़े रहने के लिए प्रयासरत है, जिससे इस बुरे दौर में भी एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here