सुपरस्टार आमिर खान भी हुए ‘मन की बात’ के मुरीद, पीएम मोदी पर कही ये बात

0

आज यानी 30 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड संबोधित करेंगे। 100वें एपिसोड के खास मौके पर लखनऊ के राजभवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आमिर खान, रविना टंडन जैसे कई सितारे शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम में बोलते हुए आमिर खान ने मन की बात को जन आंदोलन का उदाहरण बताया है और कहा कि ये कम्यूनिकेशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों के साथ एक भरोसेमंद रिश्ता बनाया है। बता दें कि प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का ये 100वां एपिसोड प्रसारित किया जा रहा है।

आमिर ने की पीएम मोदी की तारीफ

नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। वहीं आमिर खान ने कार्यक्रम में कहा ‘लोग उन पर (मोदी) विश्वास करना चाहते हैं। उनका अनुसरण करना चाहते हैं। वे उन पर भरोसा करते हैं और उन्होंने जनता के साथ ये रिश्ता बनाया है। विश्वास अपने आप नहीं आता। इसे हासिल करना होता है। स्पष्ट रूप से उन्होंने ये अर्जित किया है।’ वहीं आमिर ने न्यूज एजेंसी के बारे में बात करते हुए कहा ‘ये कम्यूनिकेशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो पीएम मोदी लोगों के साथ करते हैं। इसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है। आगे के विचार रखते हैं और वे सुझाव देते हैं। इस तरह आप (मोदी) कम्यूनिकेशन के जरिए बताते हैं कि आप क्या देख रहे हैं। आप भविष्य को कैसे देख रहे हैं, आप उसमें लोगों का समर्थन कैसे चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here