सुबहा चिपचिपी उमस, तो दोपहर को हुई हल्की बारिश,

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।मौसम विभाग द्वारा जारी की गई पूर्व संभावनाओं के अनुरूप ही जिले का तापमान नजर आ रहा है। जहां इस वर्ष नौतपा का असर जिले भर में बे-आसर दिख रहा है, तो वही चिपचिपी उमस और हल्की गर्मी के बीच जिले के अलग-अलग क्षेत्र में नौतपा के दौरान बूंदाबांदी व हल्की बारिश भी हो रही है।25 मई से लगे नौतपा की तपिश के तीसरे दिन मंगलवार को एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। जहां सुबह से तेज गर्मी के कारण, सड़को पर लोगों की आवाजाही कम हो रही है, वही दोपहर 2:30 बजे अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला।जहा पहले तो खुले नीले आसमान को काले बादलों ने घेर लिया।और हल्की शुष्क हवाओ के बीच दोपहर करीब 3 बजे बारिश शुरू हो गई।जो करीब आधा घण्टे तक देखी गई।जहा हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और देर रात तक शुष्क हवाए बहती रही।

मंगलवार को हुई मई माह की चौथी बारिश
आपको बताए कि अप्रैल माह की तरह ही मई माह में भी आए दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।इसी बीच मई माह में मंगलवार को चौथी बार बारिश हुई। हालांकि बारिश ज्यादा नहीं हुई लेकिन एकाएक मौसम बदलने से हल्की बारिश से, लोगों को राहत मिली है। मंगलवार को दोपहर 3 बजे से शुरू हुई बारिश लगभग 15 मिनट तक जारी रही। जिले में मई माह में मौसम का उतार-चढ़ाव ने लोगों की दिनचर्या के साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डाला है।

28 मई तक कुछ इसी तरह बना रहेगा मौसम
नौतपा के दौरान मौसम में आए इस परिवर्तन के बीच मौसम वैज्ञानिक धर्मेन्द्र अगासे ने बताया कि जिले में आगामी 28 मई तक तक, आंधी तूफान, बिजली और तेज सतही हवाओं की स्थिति रहेगी। साथ ही हल्की वर्षा के साथ मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 39 से 39.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूयनतम तापमान 25.2 से 26.4 डिग्री सेलिसियस तक रहेगा। सुबह हवा में 52 से 58 प्रतिशत तथा दोपहर में 29 से 32 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है। आने वाले दिनो में हवा कि गति लगभग 3 से 8 किलो मीटर प्रति घंटे दक्षिण पश्चिम दिशा में चलेगी।कुल मिलाकर कहा जाए तो नौतपा के दौरान 28 मई तक मौसम के कुछ इसी तरह बने रहने के संकेत मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here