इजरायल और हमास के आतंकियों के बीच जंग जारी है। अब तक दोनों तरफ 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन विवाद का हल निकलता नहीं दिख रहा है। स्थिति प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है और इसके विकराल होने की आशंका भी बढ़ती जा रही है।
इजरायल सेना ने बताए भयावह हालात
इजरायल रक्षा मंत्रालय (आईडीएफ) ने हमास द्वारा की गई बर्बरता के बारे में बताया। आईडीएफ के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा, ‘हमास के आतंकियों ने नरसंहार किया है। देखकर जोंबी फिल्म का सीन याद आता है। किबुत्ज शहर में कई लाशें मिली हैं, जिनमें बच्चे और नवजात शामिल थे।’
‘ग्राउंड से विचलित करने वाली खबरें आ रही हैं। वहां ऐसे बच्चे थे, जिनका सिर काट दिया गया। विश्वास करना कठिन है कि हमास भी इतना बर्बर कृत्य कर सकता है। हर जगह शव बिखरे हुए थे, क्षत-विक्षत, महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी लगाई गई थी और गोली मार दी गई थी। घरों को जला दिया गया। जो लोग अंदर थे, दम घुटने से मर गए।’










































