सोना हुआ और महंगा, चांदी भी 7वें आसमान पर, जानें 14 से 24 कैरेट का भाव

0

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 285 रुपए बढ़कर 48,892 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। सोमवार को यह 48,607 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 952 रुपए चढ़कर 71,850 रुपए किलो पर बंद हुई। पिछले दिन यह 70,898 रुपए किलो पर बंद हुई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दोनों के वायदा भाव में भी बढ़ोतरी हुई। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,912 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 28.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। भारत में, सोना मार्च महीने की शुरुआत में 44,000 रुपए पर पहुंच गया था।  हलांकि सोना अगस्त 2020 में अपने उच्च स्तर 56,200 से अभी भी करीब 7,000 रुपए सस्ता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 359 रुपए की बढ़ोतरी हुई। जबकि चांदी की कीमत में 1063 रुपए की बढोतरी हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49320 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 45180 रुपए है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जानिए। 

धातुशुद्धताकीमत प्रति 10 ग्राम
सोना999(24 कैरेट)49319 रुपए
सोना995(23 कैरेट)49122 रुपए
सोना916(22 कैरेट)45176 रुपए
सोना750(18 कैरेट)36989 रुपए
सोना585(14 कैरेट)28852 रुपए
चांदी99972413 रुपए किलो

सोना (Gold) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 251 रुपए की तेजी के साथ 49,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 251 रुपए यानी 0.51% की तेजी के साथ 49,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,011 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.35% की तेजी के साथ 1,912 डॉलर प्रति औंस हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कमजोर अमेरिकी डॉलर और महंगाई दर की चिंताओं की वजह से आज के सत्र में सोना पिछले 5 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 1,002 रुपए की तेजी के साथ 72,900 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1,002 रुपए यानी 1.39% की तेजी के साथ 72,900 रुपए प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 11,883 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वाायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.31% की तेजी के साथ 28.38 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here