अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने , चांदी की कीमतों में तेजी आयी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 460 रुपये उछलकर 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जबकि चांदी भी 1,035 रुपये बढ़कर 56,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी थी। वहीं बाजार जानकारों के अनुसार घरेलू बाजार में सुबह के कारोबार के दौरान सोने की कीमतें ऊपर आयी हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ ही 1,642 डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी 18.57 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है।