स्व.डाली दमाहे हत्याकांड के विरोध में बंद का किया गया आव्हान

0

पूर्व जिला पंचायत सदस्य और लोधी महासभा के उपाध्यक्ष स्व. डाली दमाहे की हत्या को लेकर सर्व समाज ने बालाघाट बंद का निर्णय लिया है। जिसके अनुसार इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सोमवार को न केवल नगर बंद बल्कि बालाघाट जिला बंद करने की भी घोषणा की गई है ।

बन्द का विभिन्न समाज संगठन, चेंबर ऑफ कॉमर्स, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य सामाजिक बंधुओं,व विभिन्न संघ आदि ने समर्थन किया है। बताया जा रहा है कि नगर में सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के कार्य बंद रहेंगे।

यह निर्णय रविवार को नगर के अंबेडकर चौक स्थित उद्यान में लोधी महासभा द्वारा आयोजित एक बैठक में सर्व समाज संगठनों, सामाजिक बंधुओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा लिया गया है। जिसमें बंद के दौरान चुनरी यात्रा निकालने ,और इस बंद में महिलाओं को भी शामिल करने की बात कहते हुए वक्ताओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से बंद के आह्वान को सफल बनाने की बात कहीं गई है।

रविवार को आयोजित इस बैठक के दौरान लोधी महासभा, चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित विभिन्न समाज संगठनों से आए पदाधिकारी ,लोधी महासभा के पदाधिकारी, सदस्य, विभिन्न जनप्रतिनिधि, सर्व समाज के विभिन्न पदाधिकारी सहित सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

नगर के अंबेडकर चौक में दोपहर 12 बजे से शुरू हुई यह बैठक शाम करीब 4 बजे तक चली। जहां सभी ने बंद का समर्थन करते हुए सोमवार 7 मार्च को नगर सहित बालाघाट जिला बंद करने का आह्वान किया। वहीं बंद की घोषणा के तुरंत बाद सोमवार बन्द को लेकर उपस्थित जनों ने नगर में एक रैली निकाली यह रैली अबेडकर चौक से,काली पुतली चौक, बस स्टैंड से वापस मेन रोड होते हुए विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए हनुमान चौक पहुंची। जहां बंद को लेकर आम लोगों,व व्यापारियों को जानकारी देते हुए बंद के लिए समर्थन मांगा गया।

आयोजित इस बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि जिस तरह पहली बार महिलाएं किसी की शव यात्रा में शामिल हुई थी उसी प्रकार सभी महिलाएं भी पहली बार जिला बंद में शामिल होंगी। जिसका आगाज सोमवार सुबहा 6 बजे बस स्टैंड के रानी अवंती बाई चौक से किए जाने का निर्णय लिया गया है।इस दौरान महिलाओं को भी बंद में शामिल करने के साथ-साथ बंद को सफल बनाने और स्व.दमाहे की आत्मा की शांति के लिए चुनरी यात्रा निकालने का भी निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here