हनुमान जयंती के अवसर पर भगवा रंग में रंगा नगर

0

हनुमान जयंती के अवसर पर पूरा नगर सहित क्षेत्र धर्ममयी हो गया। प्रात:काल से ही हनुमान भगवान पर आस्था रखने वाले भक्तगणों ने नगर व क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर में जल चढ़ाकर उनका अभिषेक किया। सुबह से ही हनुमान भक्तों में काफी उत्साह देखा गया। संकट मोचक हनुमान की जयंती के अवसर पर अनेको जगह जगह भंडारो का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमान भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नगर में भी सभी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का आयोजन धार्मिक भावना के अनुरूप हुआ। इस दौरान विधायक व खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल व पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संकट मोचक भगवान हनुमान के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली व उसके विकास के लिये दुआं मांगी।

पीपल जोड़ जागृत हनुमान मंदिर में मनाई गई जयंती

गौरतलब है कि नगर के वार्ड नं.१४ गंगोत्री स्थित हनुमान मंदिर में संकट मोचक हनुमान की जयंती धार्मिक आस्था के अनुरूप मनाई गई। इस दौरान सुबह से ही हनुमान भजन करते हुये भक्तों ने भगवान रामभक्त हनुमान का अभिषेक किया और अन्य धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो गये। वही शाम हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये जवाहर पटले ने बताया किप्रतिवर्ष हनुमान जोड़ा पीपल सिध्द जागृत मंदिर में   हम लोग इस पर्व को काफी धूमधाम के साथ धार्मिक आस्था के अनुरूप मनाते है। भविष्य में और इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की जायेगी। श्री पटले ने बताया कि सुबह से ही हम लोगों द्वारा भगवान हनुमान का जलाभिषेक कर अन्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड का पाठ व शाम को पुरूष वर्ग के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा। वही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी मनाई गई हनुमान जयंती

इसी तरह लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी भगवान हनुमान जयंती का कार्यक्रम पूरे भक्तिभाव से मनाया गया। प्रात:काल से ही भक्तों का जत्था इस सिध्द प्राचानी मंदिर में भगवान हनुमान का अभिषेक करने उमड़ पड़ा था। तत्पश्चात इस कार्यक्रम के बाद सुंदर कांड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ हुआ वही शाम को विशाल भंडारे का आयेाजन हुआञ इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये पण्डित आलोक भोंडले ने बताया कि यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है जहां भगवान हनुमान की प्रतिमा लेटे हुये है। उन्होने बताया कि जिस स्थान पर यह मंदिर है वो स्थान किसी समय जंगल के रूप में था। हमारे कई पूर्वजों द्वारा बताया जाता है कि मंदिर पहले एक नीम के पेड़ के नीचे था। सभी के सहयोग से अब जाकर यह मंदिर का निर्माण भव्य स्वरूप में हुआ है। दूर दूर से भक्त इस मंदिर के दर्शन करने आते है। जो भगवान का आर्शीवाद प्राप्त कर पुण्य लाभ अर्जित करते है।

नगर के राममंदिर में हुआ १०८ हनुमान चालीसा पाठ

यहां यह बताना लाजमी है कि नगर के सबसे वृहद राम मंदिर में सुबह से ही भगवान हनुमान के भक्त बारी बारी से आकर भगवान का जलाभिषेक कर उनके चरण वंदन करते हुये दिखाई दिये। वही दोपहर में नगर के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंरद कांड, हनुमान चालीसा व भगवान हनुमान से संबंधित भक्ति गीत प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही देर शाम को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमे नगर सहित क्षेत्र के श्रृध्दालु भक्त शामिल हुये।

वारा में भी पंचमुखी हनुमान मंदिर में मनाई गई हनुमान जयंती

इसी कड़ी में पंचमुखी हनुमान मंदिर ग्राम पंचायत वारा स्थित वेयर हाऊस में भी हनुमान जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान गायक रूद्वकांत ठाकुर के द्वारा संगीतमयी हनुमान चालीसा पाठ व अन्य भजनों को शानदार प्रस्तुती दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रृध्दालुभक्त उपस्थित हुये।

श्री सिध्द हनुमान मंदिर सराफा बाजार में भी हुये धार्मिक कार्यक्रम

श्रीसिद्ध हनुमानलला मनोकामना पूर्ति मंदिर सराफा बाजार वारासिवनी में आज जन्मोत्सव के अवसर पर वारासिवनी नरेश का महारूद्राभिषेक पूजन विधि विधान से करने के लिये ना सिर्फ वारासिवनी बल्कि पूरे क्षेत्र से दूर दूर से भक्तो का हुजूम सुबह ५  बजे से उमड़ पड़ा। मान्यता है कि वारासिवनी नरेश जो कि सराफा बाजार परिसर वारासिवनी में विराजमान है संतान कैरियर विवाह एवं पारिवारिक जीवन में खुशहाली के लिए अर्जी लगाने दूर दूर से श्रद्धालु बड़ी आस्था और विश्वास के साथ आते हैं और मनोकामना पूरी होने के पश्चात पुन: हाजिरी लगाते है। इससे वारासिवनी नरेश के प्रति श्रद्धा रखने वाले भक्तों की सुविधा एवं निर्विघ्न अभिषेक के लिए मंदिर की संचालन समिति श्रीसराफा बाजार हनुमानजी जनकल्याण समिति वारासिवनी द्वारा सारी व्यवस्था एवं जरूरी तैयारी कर भक्तों के सहयोग मे तत्पर रहे । श्री हनुमान जन्मोत्सव के साथ ही अन्नकूट डोल ग्यारस जन्माष्टमी कार्तिक मास परायण सावन में लगातार रूद्राभिषेक शरद पूर्णिमा और गणेशोत्सव के साथ ही सभी सनातन धर्म के सभी पर्व एवं त्योहार के आयोजन के लिए पूर्ण उत्साह से तत्पर रहती है और हमेशा नगर के हर वर्ग का आशातीत सहयोग भी प्राप्त होता है। आज ६ अप्रैल के आयोजन में पधारे सभी भक्तों और पदाधिकारियों का आत्मीय वंदन है। सुबह अभिषेक एवं दोफहर १२ बजे से महाप्रसाद वितरण भी किया गया।

विधायक प्रदीप जायसवाल ने टेका हनुमान मंदिरों में मत्था

नगर के सभी हनुमान मंदिर में विधायक प्रदीप जायसवाल खनिज विकास निगम अध्यक्ष ने भी अपना मत्था टेका। पदमेश को जानकारी देते हुये उन्होने कहा कि भगवान हनुमान हमेशा संकट में अपने भक्तों का साथ देते है इसलिये उन्हे संकट मोचक कहा जाता है। हनुमान जयंती के अवसर पर वे नगर सहित क्षेत्र के मंदिरों का भ्रमण कर क्षेत्र व नगर की खुशहाली के लिये अपनी अर्जी लगा रहे है। भगवान हनुमान हमेशा अपने भक्तों की रक्षा के लिये तत्पर रहते है। वे धन्य हो गये कि आज सराफा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान पवन पुत्र को भोग लगा रहे है। व उनसे हमेशा यह कामना करते है कि क्षेत्र में विकास व शांति बने रहे और सभी लोग समृध्द रहे।

भगवान हनुमान के दरबार में पहुॅचकर पूर्व विधायक डॉ.निर्मल ने भी लगाई अर्जी

इसी तरह पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने कहा कि उन्होने सुबह भगवान हनुमान का जलाभिषेक अपने घर में करने के बाद नगर व क्षेत्र के हनुमान मंदिरो में जाकर भगवान हनुमान के समक्ष अपना मत्था टेककर सबको सद्बुध्दि देने व उनके फलने भूलने की कामना की है। उन्होने कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा भगवान हनुमान के दरबार में अपनी हाजरी लगाने निकले है। पूरे क्षेत्र व देश में शांति बने रहे यही उनकी प्रार्थना भगवान हनुमान से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here