नगर के तहसील कार्यालय स्थित हनुमान मंदिर की दान पेटी तोड़कर रुपए चोरी करने का मामला 17 अगस्त की सुबह प्रकाश में आया है। जिसमें अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर की ग्रिल में लगी सरिया को ग्राइंडर से कटकर चोरी को अंजाम दिया गया है। इसमें पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्यवाही का जांच प्रारंभ कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारासिवनी नगर व क्षेत्र में चोरो का आतंक लगातार बढ़ता जा रही है। जिनके द्वारा संवेदनशील इलाकों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है जो सीधे पुलिस प्रशासन को चुनौती के रूप में दिख रहा है। इसी कड़ी में 16 अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात चोरों के द्वारा नगर के संवेदनशील स्थान तहसील कार्यालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर मैं चोरी की वारदात की गई। जिसमें अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर की ग्रिल को धारदार औजार मैं लोहे काटने की आरी या ग्राइंडर से कटकर मंदिर के अंदर घुसकर दान पेटी का ताला तोड़कर पेटी के रुपए की चोरी की गई है। जिसकी जानकारी सुबह जब व्यवस्थापक पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लोहे के टुकड़े बिखरे पड़े हैं और ग्रिल भी कटी हुई है वही दान पेटी का ताला टूटा हुआ है जिसकी जानकारी उनके द्वारा तत्काल 100 डायल को दी गई। जिसमे पुलिस के द्वारा आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
शासकीय कार्यालयों से घिरा हुआ है मंदिर
तहसील कार्यालय स्थित हनुमान मंदिर के सामने में एसडीएम कार्यालय तहसीलदार कार्यालय साइड में उप पंजीयक कार्यालय सामने अस्पताल और एसडीएम निवास भी है। ऐसे में इतने संवेदनशील स्थान पर चोरों के द्वारा मंदिर की दान पेटी में चोरी की वारदात की गई है जो उनके हौसलों को बताती है कि उनमें अब ना पुलिस का खौफ है ना किसी और का ऐसे में इस प्रकार के संवेदनशील स्थान में चोरी की वारदात होने से नगर वासियों में भय व्याप्त है कि उनके मकान में भी चोरी हो सकती है। जिस पर जागरूक नागरिकों के द्वारा पुलिस प्रशासन से इन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाकर चोरों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।
दस्तावेज लेखक रिजाद अली ने बताया कि एसडीएम कार्यालय परिसर में चोरी हुई है जबकि यहां हमारे उप पंजीयक का भी ऑफिस है साथ ही लेखा कार्यालय भी है जहां पर जरूरी दस्तावेज रखे हुए हैं। जिस प्रकार से चोरों ने चोरी की वारदात की है उससे लग रहा है कि उनमें पुलिस का डर नहीं है तभी उनके द्वारा हनुमान मंदिर में चोरी की गई है। इस स्थान पर पहले एक गार्डन रहता था अब वह भी नहीं है घटना का समय तो स्पष्ट नहीं है पर सरिया को देखकर लग रहा है कि उसे ग्राइंडर से काटा गया है। ऐसे में आधुनिक प्रकार से चोरी करना चोरों के हौसले को बता रहा है।
मंदिर व्यवस्थापक कैलाश दुल्हानी ने बताया कि वह या श्री पालीवार के द्वारा मंदिर खोला जाता है परंतु आज उनके द्वारा मंदिर का गेट खोला गया तो देखा कि लोहे के टुकड़े पड़े हुए थे। फिर पूरे मंदिर को देखने पर पता चला कि पीओपी टूटी हुई है और ग्रिल की सरिया कटी हुई है। वहीं अंदर में दान पेटी का ताला भी टूटा हुआ है जिसमें रुपए की जानकारी नहीं है पर बंद पेटी थी जिससे रुपए चोरी हुए है। श्री दुल्हानी ने बताया कि सरिया को देखकर लग रहा है कि उसे ग्राइंडर से काटा गया है जहां से मंदिर के अंदर प्रवेश कर दान पेटी तोड़कर चोरी की गई है और मौका देखकर लग रहा है कि किसी दुबले व्यक्ति या बच्चों के द्वारा यह कार्य किया गया है। जबकि सामने एसडीएम कार्यालय तहसील कार्यालय रजिस्टार ऑफिस अस्पताल और एसडीएम का बंगला है ऐसी जगह चोरी होना चिंता का विषय है। अब आप नगर की तो छोड़ ही दे कि वहां क्या हालत होगे। हम चाहते हैं कि पुलिस ऐसी घटनाओं पर रोक लगाकर कठोर कार्यवाही करें और सुरक्षा के पूरे इंतजाम करें।










































