हमास से जंग के बीच इजरायली एक्ट्रेस ने भारत और भारतीयों का जताया आभार

0

इन दिनों पूरी दुनिया की नजर इजरायल और फिलिस्तीन पर है। 7 अक्टूबर की सुबह अचानक फिलिस्तीन समर्थक आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागे। उन्होंने लोगों को बंधन बनाना शुरू किया। इस हमले में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। बीते दिनों बाॅलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी इजराइल युद्ध में फंस गई थीं। हालांकि, उन्हें भारत सरकार ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। वहीं, कुछ समय पहले इजरायली एक्ट्रेस रोना ली शिमाॅन ने हमले वाले दिन का एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने उस खतरनाक मंजर की झलक दिखाई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास ने सुबह-सुबह इजरायल पर रॉकेट दागना शुरू किए थे।

हमास हमले का भयानक मंजर

बता दें कि रोना ली शिमोन ‘फौदा’ वेब सीरीज में नजर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुबह के समय हमलों के खतरनाक मंजर दिख रहे हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट में स्क्रीन का टाइम-लैप्स वीडियो देखा जा सकता है। इस वीडियो में सुबह 6:30 बजे के करीब रॉकेट हमले के मैसेज आने शुरू हो जाते हैं। एक के बाद एक मैसेज आते जाते हैं और हालात खराब होते जाते हैं। वीडियो के जरिए रोना ली ने ये भी बताया कि उस सुबह इजरायलियों पर क्या बीती है। उन्होंने बताया कि हमास के हमले में 1300 इजरायली मारे गए और 150 से ज्यादा बंधक बना लिए गए। दोनों के बीच महायुद्ध छिड़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here