हरियाणवी डांसर की अगर बात करें तो सबसे पहले नाम सपना चौधरी का आता है, जिनके नाम मात्र से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इनके ठुमके आज हरियाणा ही नहीं बल्कि बाॅलीवुड में भी फेमस हो चुकेहैं। लेकिन आज हम आपको हरियाणा डांसर सपना चौधरी की नहीं बल्कि सपना चौधरी को टक्कर देने वाली एक नई डांसर की बात कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे धमाल मचा रहा है। जी हां हरियाणवी डांसर श्रेया चौधरी की पाॅपुलैरिटी आज हरियाणा की गली-गली में मशहूर है। श्रेया के ठुमके और उनकी लचकती कमर के दिवाने दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे प्लेटफाॅर्म पर लोगों द्वारा श्रेया के डांस के वीडियो को खूब पसंद किए जा रहा है।
अगर आपने सिर्फ सपना चौधरी का ही डांस देखा है तो आप एक बार श्रेया का भी डांस देख लीजिए। यकीन मानिए श्रेया का डांस देख लेने के बाद आप सपना चौधरी का डांस पल भर के लिए भूल जाएंगे। आज हम यहां पर श्रेया चौधरी के कुछ पाॅप्युलर डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी भी निगाहें इस वीडियो से नहीं हटेंगी। इन वीडियों में श्रेया अपनी दिल कश अदाओं और लटके-झटकों से फैंस के दिलों को घायल कररही हैं। इनका बाॅडी स्टाइल सपना चौधरी से ज्यादा स्लिम ट्रिम है इस वजह से ये उनसे भी ज्यादा खूबसूरत नजरआती हैं।
वहीं सपना चौधरी ने अपने फैंस के दिलों में ऐसी छापछोड़ी है कि जिसे मिटा पाना हर किसी के बस मे नहीं है। अभी वह फिलहाल अपने वैवाहिक जीवन में व्यस्त हैं और पब्लिक इवेंट्स से दूर हैं। जब सपना चौधरी फेमस रियलिटी शो बिग बाॅस में थी तब उनकी लाखों में फैन फाॅलोइंग पहुंच गई थी। काफी लंबे समय से सपना का मनोरंजन की दुनिया से दूर रहना नए-नए लोगों को मौका दे रहा है। इसी मौके के साथ श्रेया चौधरी अब हरियाणा में फेमस हो रही हैं। अब आप खुद ही श्रेया चौधरी के द्वारा किए गए डांस का वीडियो देखसकते हैं।










































