लालबर्रा मुख्यालय सहित संपूर्ण क्षेत्र में ७७ वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों व संस्थाओं में प्रात: ७.३० बजे ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन कर आन-बान शान के साथ आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर प्रात: से ही देशभक्ति गीतों की धुन सुनाई दी। आजादी के महापर्व के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, वैदिक कान्वेट हायर सेकेण्डरी स्कूल, विवेक ‘योति हायर सेकेण्डरी स्कूल सहित नगर मुख्यालय स्थित अन्य शासकीय/अशासकीय स्कूल से ब’चों की रैली देशभक्ति गीतों व नारों के साथ निकाली गई जो जो बस स्टैण्ड का भ्रमण करते हुए वापस स्कूल पहुंचे और स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली ब’चों में स्वतंत्रता दिवस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
१५ अगस्त को प्रात: ७.३० बजे जनपद पंचायत लालबर्रा में भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी, उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण मरावी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर सहित अन्य जनपद सदस्यों व अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतरत्न डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का पूजन अर्चन कर ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात समस्त उपस्थितजनों ने ध्वज को सलामी दी जिसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया। जनपद पंचायत में ध्वजारोहण के पश्चात जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवील
ग्वालवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।
पांढरवानी-लालबर्रा पंचायत में अनीस खान ने किया ध्वजारोहण
नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा के पंचायत भवन में १५ अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: ७.३० बजे सरपंच अनीस खान व वरिष्ठ गणमान्यजनों सहित पंचायतकर्मियों के द्वारा भारता माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतरत्न डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र’वलित कर माल्यार्पण किया गया। जिसके पश्चात सरपंच अनीस खान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात उपस्थितजनों ने ध्वज को सलामी देकर देश के वीर-शहीदों व महापुरूषों को नमन कर राष्ट्रगान का गायन कर तिरंगे झंडे की जय, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, देश के अमर शहीदों सहित अन्य नारे लगाये। ग्राम पंचायत पांढरवानी पंचायत भवन में ध्वजारोहण होने के बाद चांदनी चौक में प्रात: ७.४५ बजे पांढरवानी के उपसरपंच राकेश अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।
बस स्टेंड गांधी मंच में जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल ने किया ध्वजारोहण
नगर मुख्यालय के शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में ध्वजारोहण होने के बाद उत्कृष्ट विद्यालय से छात्र-छात्राओं की रैली देशभक्ति नारे लगाते हुए बस स्टैण्ड पहुंची इस दौरान भारत माता व अन्य झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत के कार्यक्रम के उपरांत भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी, उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी बस स्टैण्ड गांधी मंच पहुंचे जहां पर ध्वजारोहण स्थल का पूजन किया गया तत्पश्चात भारतरत्न डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शौर्य स्तंभ का पूजन किया गया। जिसके पश्चात गांधी मंच बस स्टेंड में प्रात: ८.३० बजे क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन की अनुपस्थिति में जनपद पंचायत लालबर्रा के उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक रूप से गायन कर ध्वज को सलामी दी गई।
गांधी टेक स्थल पर कांग्रेसियों ने किया ध्वजारोहण
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा के तत्वाधान में १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व गृह मंत्री स्व. नंदकिशोर शर्मा के प्रतिमा स्थल पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष यश शर्मा के द्वारा प्रात: ७.४५ बजे ध्वजारोहण किया गया इसी तरह मंडी परिसर में कांग्रेस सेवादल स्थल पर प्रात: ८.१५ बजे सुनील अवधवाल, पशीने वार्ड में प्रात: ८.३० बजे नीरज पशीन एवं गांधी टेक में प्रात: ९ बजे पूर्व विधायक अशोकसिंह सरस्वार की उपस्थिति में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी देकर सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात भारत माता की जय, तिरंगे झंडे की जय के नारे लगाये गये जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के संदेश का वाचन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
उत्कृष्ट विद्यालय में संस्था प्रमुख ने किया ध्वजारोहण
नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: ७.३० बजे प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर के द्वारा तिरंगे झंडे की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात स्कूल से ब’चों की रैली निकाली गई जो बस स्टैण्ड का भ्रमण करते हुए स्कूल पहुंची जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थितजनों ने भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहेब के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र’वलित कर माल्यार्पण किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने गीत, भाषण, झांकी व नृत्यों की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महापुरूषों के बलिदान से हमारा देश स्वतंत्र हुआ है इसलिए हम सभी को उनके बताये मार्ग पर चलकर समाज व देशहित में काम करना चाहिए।
वैदिक स्कूल के ब’चों ने देशभक्ति गीतों पर दी मनमोहक प्रस्तुती
नगर मुख्यालय स्थित वैदिक कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: ७.३० बजे स्कूल के प्राचार्य टीके तुरकर के द्वारा ध्वजारोहरण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। ध्वजारोहरण के बाद स्कूल से झांकियों के साथ ब’चों की रैली निकाली गई और रैली नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया। इस दौरान स्कूल के ब’चों ने गांधी टेक के सामने थाने के समीप देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुती दी। इस अवसर पर मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने कुछ देर रूककर देशभक्ति डॉस को देखा। वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा के पदाधिकारियों ने डांस करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत कर स्वतत्रंता दिवस पर्व की शुभकामनाएं दी।