लालबर्रा नगर मुख्यालय स्थित विश्रामगृह में २० फरवरी को दोपहर १ बजे से ब्लाक अंतर्गत निवासरत जेसीबी मशीन मालिकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें जेसीबी मशीन संचालन में आ रही विभिन्न परेशानियों के निराकरण हेतु जेसीबी संघ का गठन किया गया।
इस बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व जनपद अध्यक्ष डुलेंद्र ठाकरे को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक के दौरान डीजल के दामों में तेजी से हो रही वृध्दि को देखते हुए लगभग १० वर्ष पहले से निर्धारित किराया ९०० रूपये प्रति घंटे को बढ़ाकर १२०० रूपये प्रति घंटा करने का निर्णय लिया गया।